क्राइमराजस्थानलोकल न्यूज़

पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर चौपहिया वाहन चोर का पर्दाफाश, कई कारे बरामद, मुलजिम पर10,000/- रूपये ईनाम की घोषणा की गई थी? 

संजय कुमार

(बरामद कार के वीडियो नीचे देखें👇) 

कोटा, 13 जून। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर अमृता दुहन  ने बताया कि गत कुछ दिनो से कोटा शहर मे चौपहिया वाहन चोरी की घटनाओं मे लगातार अचानक वृद्धि हुई व खासतौर पर अल्टो कार चोरी की विभिन्न घटनायें हुई है जिनकी रोकथाम हेतु एवं घटनाओ का खुलासा करने के लिये दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन मे एक विशेष टीम बनाकर अज्ञात मुल्जिमान की धरपकड व प्रकरणो का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम मे थाना भीमगंजमण्डी के कार चोरी के प्रकरण मे अज्ञात वाहन चोर की गिरफ्तारी हेतु  राजेश कुमार सोनी पुलिस उप-अधीक्षक केंद्रीय वृत्त कोटा शहर के निर्देशन में थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु आसुचना संकलन, सीसीटीवी कैमरा व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर  इस्लाम उर्फ असलम उर्फ बग्गा पुत्र  पीर मोहम्मद निवासी गैस गोदाम टोंक को गिरफ्तार कर कोटा शहर व अन्य जिलो से चोरी की गई कुल 06 कारे बरामद की गई है व अन्य कारो की बरामदगी के प्रयास जारी है।

आरोपी को दिनांक 12.06.24 को माननीय न्यायालय में पेश कर पी०सी० रिमान्ड पर लिया गया जिससे अनुसन्धान किया जा रहा है अन्य वारदात के खुलने की भी सम्भावना है।

वारदात का खुलासाः वारदात का खुलासा हेतु चोरी एवं सम्पति सम्बन्धी अपराधो में विगत 10 वर्षों के एक दर्जन से अधिक चालानशुदा अपराधियों से गहनता से पूछताछ की गई एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाकर गोपनीय सूचनाएं एकत्रित की गई। घटना स्थल के आस पास निवासरत लोगों से पुछताछ की जाकर गोपनीय सुनाएँ एकत्रित की गई। पूछताछ एवं आसूचना के आधार पर मुल्जिम इस्लाम उर्फ असलम उर्फ बग्गा पुत्र श्री पीर मोहम्मद जाति मुस० उम्र 37 साल निवासी मंत्री जी के मकान के सामने की आबादी गैस गोदाम टोंक थाना कोतवाली जिला टोंक हाल काली पलटन धन्ना तलाई धर्मकांटे की पीछे थाना कोतवाली जिला टोंक (राज०) को माला रोड भीमगंजमण्डी से डिटेन कर दिनांक 11.06.2024 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर थाना क्षेत्र से 03 अल्टो कार एवं कोटा शहर के अन्य थानो से 02 कार एवं 01 सदर बून्दी से चोरी करना स्वीकार किया है।

आरोपी को दिनांक 12.06.24 को माननीय न्यायालय में पेश कर पी०सी० रिमान्ड पर लिया गया जिससे अनुसन्धान किया जा रहा है अन्य वारदात के खुलने की भी सम्भावना है।

तरीका वारदात – शातिर वाहन चोर शराब पीना, मौज-मस्ती व शोक करने का आदी है एवं विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिये अधिक आय की आवश्यकता होने पर वाहन चोरी की वारदात कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति करता है। शातिर वाहन चोर कोटा शहर व अन्य जिलो के सुनसान जगहो पर खडे चौपहिया वाहनो की पहले रैकी करता था फिर मौका पाकर एलन टी (Key- टाईप की लोहे की) चाबी से कार की फाटक खोलकर स्टार्ट कर चोरी की वारदात को अन्जाम देता शातिर वाहन चोर पुरानी अल्टो कार व अन्य पुरानी कार ही चोरी करता है चुंकि इनका लॉक आसानी से खुल जाता है।

शातिर चोर चोरी की गई कारो को बेचने के लिये उस कार के चेसिस नम्बर घिसकर मिटा देता था जिनको कोटा शहर एवं अन्य जगहो पर बेचने के फिराक में था क्योंकि अल्टो कारो की ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी मांग होने व आसानी से बिक जाने के कारण उक्त शातिर चोर द्वारा अल्टो कार को ही निशाना बनाया जाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button