ऑपरेशन साइबर स्ट्राईक – 75 लाख रुपये अनुमानित कीमत के गुमशुदा, छीने व चोरी हुऐ 326 मोबाईलों को पुलिस द्वारा बरामद कर मालिकों को लौटाया
संजय कुमार
पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय से चलाये गये अभियान ऑपरेशन साइबर स्ट्राईक के दौरान CEIR PORTAL पर व जिले के विभिन्न थानों पर विगत वर्षों से गुमशुदा, कोचिंग छात्रों से व आमजन से छीने हुए व चोरी हुए मोबाईल फोन की दर्ज रिपोर्टो में बहुत अधिक पेण्डेंसी होने के कारण गुमशुदा मोबाईल फोन रिकवर करने के संबंध में दिलीप सैनी अति० पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में टीम द्वारा कोटा शहर में राज्य व राज्य से बाहर विगत वर्षों में गुमशुदा, कोचिंग छात्रों से व आमजन से छीने हुए व चोरी हुए मोबाईलों का CEIR PORTAL से प्राप्त डाटा का तकनीकी विश्लेषण करके थानों की टीम के सहयोग से उक्त मोबाईलों को बरामद करने का अभियान चलाया गया।
रवि दत्त गौड, आई, जी
गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुए थानावार राजस्थान व राजस्थान से बाहर विभिन्न राज्यों से विभिन्न कम्पनियों के मल्टीमीडिया कीमती मोबाईल बरामद किये जाकर कोटा शहर पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाईल मालिकों को ऑपरेशन साइबर स्ट्राईक के तहत सुपुर्द किये गये।
उक्त बरामद मोबाईलों में से 14 मोबाईल कोचिंग स्टूडेन्ट्स के भी है। जिससे आमजन द्वारा पुलिस प्रशासन की इस मुहिम की सराहना की गई । उक्त अभियान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीम व थाना स्तर टीम की विशेष भूमिका रही। बरामद 326 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये है।
अपील :- आमजन से अपील है कि मोबाईल चोरी / गुम होने आदि कि स्थिति में व्यक्ति स्वंय भी राजस्थान पुलिस की वेबसाईट पर मोबाईल की गुमशुदगी की रिपोर्ट ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है और उक्त रिर्पोट को भारत सरकार द्वारा निर्मित CEIR PORTAL पर ऑनलाईन अपलोड कर मोबाईल ब्लॉक कराने पर उक्त गुमशुदा मोबाईल के दुरुपयोग पर अंकुश लगाया जा सकता है और मोबाईल ट्रेस हो सकता है। CEIR PORTAL link (https://www.ceir.gov.in/)