टॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

छात्राओं की शिकायत पर संभागीय आयुक्त हॉस्टल पहुंची, वार्डन हटाने के निर्देश, किया कोचिंग छात्राओं से संवाद 

संजय कुमार

कोटा. 02 मई। शहर में देशभर से आने वाले कोचिंग स्टूडेंट्स को सकारात्मक व सहयोगात्मक माहौल देने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं। विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल सेशन हो रहे हैं तो शिकायतें सुनकर समाधान दिए जा रहे हैं।
इस पहल के तहत ही गुरुवार को संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, जिला प्रशासन की नोडल कॉर्डिनेटर सुनीता डागा व साइकोलॉजिकल काउंसलर पूर्ति शर्मा एलन के जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस पहुंचे। यहां समरस ऑडिटोरियम में छात्राओं से संवाद किया। इस अवसर पर छात्राओं ने खुलकर अपने मन की बात कही। समस्याएं बताई तथा शिकायतें भी की।
छात्राओं ने मुख्यरूप से सोशल मीडिया से खराब होने वाले समय, बिगड़ते टाइम मैनेजमेंट, ट्रेफिक की समस्याएं, कोचिंग में क्लास में आगे-पीछे बैठने, ओवर थिंकिंग के साथ-साथ दिनचर्या और पढ़ाई को लेकर सामने आ रही समस्याओं तक के बारे में बताया।
सभी पढाई का समय है, सोशल मीडिया से बचें
संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने छात्राओं से कहा कि हर कार्य का समय होता है। अभी समय हमें पढ़ाई करने का है। ऐसे में हमें सोशल मीडिया से बचना है। ऐसे संवाद और खबरों से दूर रहें जो हमें परेशान करती हैं। खुशनुमा बातें करें, पढ़ाई की बातें करें। बहुत अधिक नहीं सोचें, कुछ भी कठिन और असंभव नहीं है। आसानी से सब हो सकता है, हमें नियमित मेहनत करने की जरूरत है।
किसी तरह का दबाव नहीं लें
नोडल कॉर्डिनेटर सुनीता डागा ने कहा कि अभी सत्र की शुरुआत है, हो सकता है कोचिंग में कुछ समझ नहीं आ रहा है तो उसके लिए फैकल्टीज हैं। किसी भी तरह का दबाव नहीं लें। अपनी दिनचर्या को कागज पर लिखकर रखें और फिर उसे फोलो करने की कोशिश करें। क्लास में आगे-पीछे बैठने की समस्या के समाधान के लिए रोटेशन व्यवस्था लागू करने के लिए कहा गया। यहां पढ़ाई का बहुत अच्छा और सकारात्मक माहौल है। कुछ समझ नहीं आ रहा तो आपको आगे आकर कहना होगा। बोलना सीखिए, जो समस्या हो कोचिंग में बताएं, हॉस्टल में बताएं, नहीं सुनी जाती तो हमसे कहें। हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
हॉस्टल की जांच की, कार्रवाई के निर्देश
सुनीता डागा ने बताया कि सेशन में दो छात्राओं ने हॉस्टल संबंधित शिकायत भी की। एक छात्रा का कहना था कि मैं एसजी रेजीडेंसी में रहती हूं। मुझे सुबह से ब्रेकफास्ट नहीं मिला। रोजाना हॉस्टल में ब्रेकफास्ट देरी से बनता है और क्लास जल्दी शुरू हो जाती है। वहीं दूसरी छात्रा ने कहा कि इन्द्रा रेजीडेंसी में रहती हूं। वार्डन का व्यवहार ठीक नहीं है। यूपीआई से पेमेंट नहीं लेती और कैश मांगती है। इस पर संभागीय आयुक्त एवं नोडल अधिकारी दोनों हॉस्टल्स पहुंचे। यहां छात्राओं द्वारा की गई शिकायतों की जांच की गई। दोनों जगह शिकायतें सही पाए जाने के बाद संबंधित हॉस्टल संचालक व लीज हॉल्डर्स को बुलाकर फटकार लगाई गई। साथ ही नगर निगम की टीम को हॉस्टल्स में निरीक्षण के लिए भेजा गया। हॉस्टल की वार्डन को हटाने के निर्देश दिए गए।
नोडल अधिकारियों ने कोचिंग, हॉस्टल में किये निरीक्षण
जिला कलक्टर ने के निर्देश पर विभिन्न कोंिचंग एवं हॉस्टल में नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और विद्यार्थियों से ंसवाद भी किया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता एवं राजस्व अपील अधिकारी कमल कुमार मीणा ने पारस इंटरनेशनल, पारस रतन, गोविंदम रेजीडेंसी, पारसनंद, पारस डायमण्ड हॉस्टल का निरीक्षण किया जहां ऐन्टी हेगिंग डिवाईस पाई गई। विद्यार्थियों के साथ बातचीत कर उन्हें तनावमुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। हॉस्टल संचालकों एवं वार्डन को विद्यार्थियों से नियमित चर्चा करने एवं उनके व्यवहार आचरण पर ध्यान देने के निर्देश दिये। इसी तरह नोडल अधिकारी दीप्ति मीणा ने मोशन में, पुष्पा हरवानी ने बंसल क्लासेंस मे तथा अन्य अधिकारियों ने विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं हॉस्टल में  विद्यार्थियों से संवाद किया।

नहीं मिली एंटी हैंगिंग डिवाइस
कोटा 02 मई। सेटलमेंट ऑफिसर ममता तिवारी ने पुलिस उप अधीक्षक योगेश कुमार शर्मा के साथ बोरखेड़ा क्षेत्र में हॉस्टल्स एवं कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। जहां गेट कीपर ट्रेनिंग नहीं होना पाया गया वहां यह ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट एवं संस्कार अपार्टमेंट में पंखों में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं पाए जाने पर डिवाइस लगवाने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button