धर्म

श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर षष्ठम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 से, चिन्मय दास महाराज (वृंदावन) कोटा में 15 से 22 अप्रैल को करेंगे ‘”श्री भक्तमाल कथा’

संजय कुमार

कोटा, 7 अप्रैल । श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर के “षष्ठम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (पाटोत्सव) का आयोजन 15 से 22 अप्रैल को महावीर नगर तृतीय कंपीटीशन कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर परिसर में किया जा रहा है।
समिति अध्यक्ष जागेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि 8 दिवसीय भक्ति रस आयोजन में शहर कृष्णमय होगा। कोटा में वृंदावनधाम के प्रख्यात कथावाचक चिन्मयदास महाराज जी के मुखारबिंद से श्री भक्तमाल कथा को सैकड़ो भक्तों की उपस्थिती मे सुनाया जाएगा। इसी क्रम कलश यात्रा, सहस्त्र घट महाभिषेक,भजन संध्या,एक शाम खाटू के नाम का आयोजन किया जाएगा। रविवार को साध्वी हेमा सरस्वती,समाजसेवी जी डी पटेल,बांकेबिहार मंदिर से राजेन्द्र खण्डेलवाल व गिरधरलाल बडेरा,मंत्री कुलदीप माहेश्वरी,कोषाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता,प्रवक्ता जोगिंद्र पाल,गौरी शंकर,ओम राठौड़ व प्रवक्ता जोगेंद्र पाल ने पोस्टर का विमोचन किया।

कलश यात्रा एवं श्री भक्तमाल कथा
मंत्री कुलदीप माहेश्वरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के पाटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 15 अप्रैल को प्रात:8 बजे कार्यक्रम का आगाज  श्री दंडवीर हनुमान मंदिर महावीर नगर तृतीय से कलश यात्रा के रूप में होगा। कलश यात्रा में महिलाएं लाल/पीली चुनरी व पुरूष पीले व सफेद रंग  की पोशाक में शामिल होंगे। महादेव के जयकारों के साथ हनुमान मंदिर से घटोत्कच सर्किल होते हुए कलश यात्रा श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर पंहुचेगी। इसके उपरांत अष्ट दिवसीय श्री भक्तमाल का आयोजन दोपहर 01 बजे से सायं 05 बजे तक वृंदावन धाम वासी पूज्य संत चिन्मय दास जी महाराज के श्रीमुख से नियमित किया जाएगा। इस कथा में देश के विभिन्न प्रांतों से साधु—संत एवं भक्ति रस में डूबे श्रोता शामिल होंगे।

बहेगी भक्तिरस की सरिता
कोषाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिव्य भक्तिमय वातावरण में 21 अप्रैल को रात्रि 8.00 बजे    राधा—रानी को नाम के साथ श्री कृष्ण भक्ति रस की सरिता बहाई जाएगी। भजन गायक “महावीर  शर्मा” और ” गोविंद माहेश्वरी”  रसमय भजनों की सरिता पिप्पलेश्वर वाटिका में बहायेंगे। मंदिर परिसर में राधा—कृष्ण की सुंदर झांकी सजाई जाएगी और क्षेत्रवासी देर रात तक भजनों का आनंद उठायेंगे। इसी क्रम में 22 अप्रैल को सायं 6 बजे से एक श्याम खाटू के नाम का आयोजन किया जाएगा।

विशाल आम भण्डारा
प्रवक्ता जोगिंद्र पाल ने बताया कि श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर के “षष्ठम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (पाटोत्सव) में आम भण्डारा विशेष होता है। इसमें हजारों की संख्या में लोग प्रसादी प्राप्त करते है। दोपहर से प्रारंभ भण्डारा देर राततक चलता है। इस वर्ष सफल भण्डारा आयोजन हेतु भण्डारा आयोजन समिति का गठन किया गया है,जिसमें अध्यक्ष गौरी शंकर को मंत्री ओम राठौड़ व सहमंत्री जोगेंद्र पाल को बनाया गया है। समिति घर—घर लोगो को पीले चावल देकर आमंत्रित कर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button