Uncategorized

सुरभि हाट को कोटा ने सरहाया, महिलाओं व युवतियों ने दिखाया उत्साह, जयपुर ज्वेलरी व चुनरी, पैकेजिंग आइटम पर दिन भर उमड़े लोग

संजय कुमार

कोटा, 15 मार्च। जेसीआई कोटा सुरभि द्वारा आयोजित सुरभि के दूसरे दिन महिलाओ व युवतियों ने दोगुना उत्साह दिखाया। अध्यक्ष नेहा सेठी ने बताया कि माहेश्वरी भवन,झालावाड़ रोड पर सुरभि हाट के दूसरे दिन सुबह से शाम तक हर स्टॉल पर जमकर खरीदारी की गई। बनारसी मधुबन साडी,बाघलपुर सूट व साड़ी,रागाजरी,मदुराई व पिचवाई कॉटन व चंदेरी साड़ियों को महिलाओं ने बहुत पसंद किया वहीं जयपुर ज्वेलरी व पैकेजिंग आइटम पर दिन भर महिलाएं खरीदारी करती दिखी। सचिव अनिता जोशी व कोषाध्यक्ष अंजू शर्मा ने बताया कि दूसरे व अंतिम दिन लोगों का उत्साह भी दुगना व चरम पर था। 25 शहरों से कोटा पहुंची महिलाओ को कोटावासियों का समर्थन मिला उनके उत्पादों को सरहाया गया। उन्होने बताया कि इस सफल प्रयास से गॉवमेंट कॉलेज में सेनेट्ररी डिस्पोजल मशीन व राजकीय स्कूल में आर ओ लगवाए जाऐंगे।

रोहिणी कोहली ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इण्डियन रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन व नेशनल मैनेजिंग बॉडी, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, न्यू दिल्ली के प्रतिनिधि राजेश कृष्ण बिरला मुख्य अतिथि रहे। प्रदर्शनी में रीमा गुप्ता,अनीता जोशी,संगीता झवर,संगीता द्विवेदी,साधना सक्सेना,दीपा मित्तल,श्वेता माहेश्वरी,वरा लक्ष्मी,अंजू शर्मा,निशा जोशी सहित सभी महिला सदस्यों को विशेष योगदान रहा।

 

स्वरोजगार के द्वारा खोले
मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि प्रदर्शनी मात्र जनता के लिए एक बाजार नहीं बनाती है अपितु महिलाओं को सम्बल व आत्मविश्वास की भावना को भी बल देती है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओ को नया मंच व प्रोत्साहन मिला है इससे स्वरोजगार की भावना को बल मिलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना भी साकार होते हुए दिखता है। उन्होंने स्टॉल पर उत्पादों की जानकारी प्राप्त की और उनकी गुणवत्ता देखकर प्रशंसा की।

 

महिलाओ को नया मंच
अध्यक्ष नेहा सेठी ने कहा कि लघु व सूक्ष्म उद्योग करने वाली महिलाओ को सुरभि हाट से नया मंच मिला है। अपनी प्रसन्नता व उत्कर्ष को बातते हुए उद्यमी महिला ने भावना ठाकुर ने बताया कि बनारसी सिल्क,मधुबनी पर हैंडमेड डिजाइन वाली साड़ी के प्रति उत्साह अधिक दिखा। इससे हथकरघा उद्योग को बढावा मिलेगा।
रिचा गुप्ता ने बताया कि जयपुर ज्वेलरी के प्रति लोगो उत्साह देखा गया। एंटीक ज्वेलरी को भी जनता ने प्रेम दिया। जयपुर की हिना ने बताया कि हैंडलूम जूती व बेडशीट के यूनिक प्रोडक्ट जनता का रूझान देखा गया।

 

पूजा भारद्वाज ने बताया कि रागा जरी वर्क व टिफ की साडियों को देखकर महिलाएं बहुत आकर्षित हुई।भागलपुर व चंदेरी साड़ी पर जनता का विशेष प्यार उमडा। निशा जोशी ने बताया कि जूट बास्केट व कलकत्ता की बेडशीट भी प्रदर्शनी में रंग जमा सकी। संगीता द्विवेदी,साधना सक्सेना ने बताया कि हैंडमेड, सजावट के सामान को हाथों हाथ जनता ने खरीदा। उन्होने बताया कि महिलाओं को मॉडर्न टेंड की ज्वेलरी की समझ है और उनकी मांग को कलर की एग्जीबिशन ने पूरा किया। इसके अलावा ,इंडियन वेस्टर्न आउटफिट,हैंडमेड आइटम,बेडशीट,होम डेकोर,जूते,सोने—चांदी व डायमंड की आभूषण,पापड,मल्टीग्रेन आटा,आॅग्रेनिक फूड व फूड कोर्ट पर जनता ने अपना उत्साह दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button