Uncategorized

गुरु गोरक्षनाथ महाराज का प्राकट्य महोत्सव, शोभायात्रा व कलश यात्रा में उमड़ा समाज, हुआ निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन

संजय कुमार

कोटा, 23 मई।  गोरक्ष सेना संस्थान कोटा द्वारा गुरु गोरक्षनाथ महाराज की अक्षय जयन्ती (प्राकट्य महोत्सव) का आयोजन गुरुवार 23 मई को भव्यता के साथ आयोजित किया गया।जिलाध्यक्ष नरेश कुमार योगी ने बताया कि प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा,कलश यात्रा व निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें 16 जोडो के हाथ पीले किए गए।
संभागीय अध्यक्ष हरिशंकर योगी व उपाध्यक्ष बिरजु योगी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज शुक्ल पक्ष वैशाख पूर्णिमा गुरुवार को तलवंडी स्थित गोरक्षनाथ आश्रम में प्रात 9 बजे आरती के साथ किया गया। समाज के लोग आरती के बाद भव्य शोभायात्रा में जुटे।

संस्थापक प्रेम शंकर योगी एवं ओमयोगी एडवोकेट योगी ने बताया कि शोभायात्रा में गोरक्षनाथ जी भव्य झांकी सजी हुई थी उसके पीछे वाहनों से भगवान गोरक्षनाथ जी के जय कारें लगाते हुए समाज के लोग बड़ रहे थे। डीजे और बैंड बाजे की धुन पर लोग नाचते गाते,भगवा वस्त्र पहने हाथों में भगवा ध्वज लिये शिव–अवतारी गोरक्षनाथ के जयकारों के साथ तलवंडी गोरक्षनाथ मंदिर से खड़े गणेश जी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

गोरक्षसेना महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शालू योगी ने बताया कि शोभायात्रा 12.30 खड़े गणेश मंदिर में पहुंची। इसे उपरांत नाथ समाज की महिलाओं द्वारा खड़े गणेश चौराहे से भीमेश्वर महादेव मंदिर,गणेश नगर तक कलश यात्रा निकाली। महिलाए भगवा केसरिया रंग की साड़ी में सिर पर कलश लेकर चलेंगी ।
बाबूनाथ रावल ने बताया कि दोपहर 2 बजे कार्यक्रम स्थल मंच पर कार्यक्रम में अनुदान भेंट करने वाले सभी अनुदानदाताओं का सम्मान किया जायेगा ।
कोटा—बूंदी लोकसभा में एकम् सनातन भारत दल के प्रत्याशी आशीष योगी ने बताया कि शाम 6 बजे गोधूली बैला में समाज के 16 जोड़ों का सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। वैवाहिक मांगलिक कार्य हिन्दू पारम्परिक पद्धति से सम्पन्न हुए। विवाह सम्मेलन में हाड़ौती संभाग के युवक—युवतियो ने रजिस्ट्रेशन कराया है। विवाह सम्मेलन मे पूज्य दर्शनी योगी मोहननाथ जी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष सावन योगी ,संस्थापक दिनेश योगी, कन्हैयालाल योगी,रोहित योगी, अशोक योगी,प्रमोद योगी,शम्भू योगी,रमेश योगी,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभूलाल योगी,पूर्व जिलाध्यक्ष रवि योगी,हेमराज योगी,मुकेश योगी,हनुमान योगी,कुलदीप योगी,महावीर योगी एडवोकेट,लोकेश योगी,प्रेम प्रकाश योगी एवं सैकड़ों गोरक्ष-सैनिक नाथ बन्धु सम्मिलित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button