Uncategorized

भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक मुंबई में हुई आयोजित

संजय कुमार

कोटा 18 फरवरी ,भारत विकास परिषद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद बैठक मुंबई ,भायंदर स्थित केशव सृष्टि, रावभाउ प्रबोधिनी ऑडिटोरियम पर आयोजित की गई, भारत विकास परिषद दक्षिण- पूर्व प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया बैठक में दो दिनों तक भारत विकास परिषद द्वारा देश भर में गत वर्ष में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तार से 79 प्रांत एवं 10 रीजन के करीब 300 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई, राष्ट्रीय परिषद बैठक के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश जस्टिस कोकजे एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल थे अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू ने की एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा रहे राष्ट्रीय परिषद की बैठक में विभिन्न सत्रो में परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो ने मार्गदर्शन किया जिसमें देश के सभी 10 रीजन को अलग-अलग समूह में बांटकर विभिन्न प्रांतो द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं विवेचना की गई, राष्ट्रीय परिषद बैठक में उत्तर पश्चिम राजस्थान रीजन के सभी सात प्रांतो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे अधिवेशन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि ईडी के पूर्व निदेशक करनैल सिंह थे, भारत विकास परिषद के सत्र 2024- 26 के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारीगण का निर्वाचन किया गया, चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश कानूनगो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय वित्त सचिव के लिए सदस्यों से प्रस्ताव लिए जिसमें सर्वसम्मति से न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल को राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा को राष्ट्रीय महामंत्री एवं महेश बाबू गुप्ता को राष्ट्रीय वित्तीय सचिव निर्वाचित किया गया निर्वाचित सभी पदाधिकारीयो का राजस्थान दक्षिण- पूर्व प्रांत द्वारा दुपट्टा उड़कर शुभकामनाएं, बधाई दी गई ,राष्ट्रीय परिषद बैठक में रीजनल महामंत्री डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा ,भारत विकास परिषद चिकित्सालय के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ,प्रांतीय महासचिव पराग जैन, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष विजय सिंह एवं विभिन्न प्रांतो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button