राजनीति

बैरवा समाज के बालिका छात्रावास के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शांति धारीवाल हुए शामिल।

संजय कुमार

कोटा, 18 फरवरी। पूर्व मंत्री कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में निर्मित किए गए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट की अनदेखी की गई तो आंदोलन किया जाएगा उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में करवाया गया विकास बीजेपी को पच नहीं रहा है विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट पर कुछ चीजों को बंद करने के बारे में जानकारी मिली है अगर ऐसा हुआ तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे उन्होंने एनजीटी का हवाला देते हुए कहा कि एनजीटी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में चंबल रिवर फ्रंट को बेहतरीन पर्यटन स्थल माना है साथ ही किसी तरह के नियमों की अवहेलना रिवर फ्रंट के निर्माण में नहीं हुई है हमारी सरकार दोबारा आती तो दूसरे चरण का कार्य भी हम बेहतरीन ढंग से करते।
बैरवा समाज बालिका छात्रावास शिलान्यास समारोह में बताओ और मुख्य अतिथि हुए शामिल।
महर्षि बालीनाथ बेरवा बालिका छात्रावास शिलान्यास समारोह मैं बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व मंत्री विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाजो के उत्थान में अग्रणी रही है समाज के लोगों द्वारा सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि समाज में कुछ ही लोग होते हैं जो समाज को जागरूक रखने के साथ-साथ शिक्षा चिकित्सा सहित सभी क्षेत्र में समाज को जागरुक करने में जुटे रहते है । उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि 75 सालों में समाज को संविधान के साथ-साथ अधिकारों की रक्षा करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है जिससे आज पिछड़ा समाज कहलाने वाले समाज के लोग हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं कांग्रेस सरकार ने समय-समय पर समाज द्वारा सामाजिक  हित में किए जाने वाले कार्यों मैं सहयोग किया है उन्होंने बालिका छात्रावास के निर्माण में भी सहयोग का समाज के लोगों को भरोसा दिलाया। स्वामी विवेकानंद अहिंसा सर्किल के पास आयोजित हुए शिलान्यास समारोह में शामिल हुए केशोरायपाटन के विधायक सीएल प्रेमी ने भी विधायक शांति धारीवाल द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की सराहना की साथ ही समाज द्वारा की गई मांगों को पूरा करने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पहुंचते ही विधायक शांति धारीवाल और अतिथियों का समाज के प्रतिनिधियों की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, डॉ जफर मोहम्मद शिवकांत नंदवाना, अध्यक्ष राजेश वर्मा, सहित समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के बंधु उपस्थित रहे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना की व्यक्त
वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश विजयवर्गीय के निधन पर विधायक शांति धारीवाल ने रविवार को छावनी स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की ओर परिवार जनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे गांधीवादी विचारधारा को वह जन-जन तक पहुंचने में हमेशा जुटे रहते थे उनका चले जाना अपूर्णीय क्षति है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button