Uncategorized

सीसीआई और राजस्थान उपभोक्ता महासंघ द्वारा मनाया गया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

संजय कुमार

कोटा, 15 मार्च ।विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस सीसीआई और राजस्थान उपभोक्ता महासंघ द्वारा मनाया गया— विश्व उपभोक्ता‍ अधिकार दिवस 2024 के अवसर पर सीसीआई एवं राजस्थान उपभोक्ता महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी , निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता स्थानीय मानक ब्यूरो गतिविधि क्लब गतिविधि क्लब कोटा बाल विद्यालय महात्मा गांधी कॉलोनी कैनाल रोड बोरखेड़ा पर जिला रसद कार्यालय कोटा अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ , सीसीआई व मानक ब्यूरो की संयुक्त तत्वाधान में ‌जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोशिश एनजीओ स्थानीय स्काउट गाइड संगठन के सहयोग से मुख्य अतिथि श्रीमान प्रवीण कुमार वर्मा (अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि सीसीआई की प्रदेश महासचिव एडवोकेट ज्योति गौड़ व भुवनेश शर्मा एडवोकेट, संभाग प्रभारी यज्ञदत्त हाड़ा उप प्रधान स्काउट, मनोज विजयवर्गीय शहर अध्यक्ष महासंघ , अरविंद जांगिड़ ग्रामीण अध्यक्ष, महासचिव अनूप जैन के सानिध्य में आयोजित हुई। वक्ताओं ने मानक ब्यूरो की कार्य प्रणाली गतिविधि तथा क्लब के दायित्व के बारे में श्री पंकज शर्मा ने बताया। ज्योति गौड़, एडवोकेट ने आज का विषय फेयर एंड रिस्पांसिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर कंज्यूमर्स पर अपने विचार व्यक्त किया तथा खाद्य सुरक्षा उपभोक्ता के अधिकार पर भी चर्चा की भुवनेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि उपभोक्ता जागरूक रहेगा तो उसे शोषण से मुक्ति मिलेगी। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहन कर महासंघ पदाधिकारी ने किया। श्री प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि उपस्थित छात्र छात्रा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं हम सभी उपभोक्ता हैं। सामान खरीद से पूर्व एक्सपायरी डेट, एमआरपी, और पैकिंग को आवश्यक रूप से चेक कर ही समान खरीदें तथा उसका बिल भी अवश्य ले। ताकि जरूरत पड़ने पर उपभोक्ता आयोग में या अन्य स्थान पर प्रस्तुत हो सके।
श्रीमती ममता ने  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रतियोगिता कराई। सभी विजेताओं को अतिथि द्वारा पुरस्कार दिए गए। मनोज विजयवर्गीय शहर अध्यक्ष उपभोक्ता महासंघ ने बताया कि नारा लेखन में सिंह, आयुष, यस नामा, किरण, निबंध प्रतियोगिता में टिंकू पारेता, तृप्ति कुशवाहा, आशना खान, राधिका, तथा , प्रश्नोत्तरी मे, अंजलि, आकिब, मोहित , विजेता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button