क्राइम

प्राणघातक हमले के प्रकरण में 10-10 हजार के तीन ईनामी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

संजय कुमार

कोटा, 15 मार्च ।पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन  ने बताया कि राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा चलायी जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना अभियान व आगामी लोकसभा चुनावो के अन्तर्गत वाछिंत अपराधियो की धरपकड व प्रकरणो मे फरार वांछित मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे थाना बोरखेडा द्वारा दिनांक 14. 3. 2024 को प्राण घातक हमले के प्रकरण में वांछित तीन ईनामीअभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की जिनकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोटा शहर द्वारा 10000-10000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था व तीनो अभियुक्त थाना स्तर पर टोप 10 वाछित अपराधियो मे शामिल है।

घटनाक्रम :- दिनांक 29. 12. 2023 को पीडीत रवि पुत्र द्वारकालाल जाति नागर (धाकड़) उम्र 27 साल निवासी गाँव मवासा थाना कैथुन जिला कोटा ग्रामीण अपने दोस्तो आयुष, महेश, विशाल के साथ अपनी ब्रेजा कार को लेकर बोरखेडा पेट्रोल पंप के पास से खाने के लिए एसओडी ढाबा बांरा रोड जगन्नाथ पुरा से आगे खाना खाने के लिए गये थे। वहां पर पहले से ही मौजुद कुछ लडको के साथ इनकी कहासुनी हुयी उसके बाद रवि व इसके दोस्त बिना खाना खाये ही वापस नयानोहरा की तरफ आये तो दुसरे पक्ष के लडके उनकी किया (KIA) सेल्टोस सफेद रंग की कार को लेकर इनके पीछे पीछे आये और देवली अरब तिराहे के आगे मंदिर के इनकी कार के साईड से टक्कर मारी व रवि व इसके दोस्तो के साथ मारपीट की जिससे परिवादी रवि के सिर व कमर मे चोटे आयी वइसे दोस्तो आयुष , महेश, विशाल के भी चोटे आई। उसके बाद कार सवार युवक वहां से भाग गये मारपीट में आयी चोटो के कारण परिवादी रवि को सुधा अस्पताल में भर्ती कराया गया व मजरुब रवि के दिये गये पर्चा बयान पर प्रकरण स. 524/2023 दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया व मुल्जिमानो की तलाश पतारसी शुरु की गई ।

विशेष टीम ०:- उक्त वाछिंत मुल्जिमानो की धरपकड हेतु दिलीप सैनी अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर के निर्देशन मे रामलक्ष्मण पु. नि. थानाधिकारी थान बोरखेडा कोटा के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया तथा मुल्जिमानो की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त मुल्जिम वक्त घटना से ही फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया कोटा शहर द्वारा 10000-10000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया जिस पर गठित टीम द्वारा विशेष कार्ययोजना बनाकर मुल्जिमानो की सरगर्मी से तलाश की गई व मुल्जिमानो के छिपने के हरसंभव स्थानो पर दबिश दी गई व टीम के लगातार प्रयासो से दिनांक 14. 3. 2024 को वाछित तीनो ईनामी अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है जिनसे प्रकरण के संबध मे अनुसंधान व गहनता से पुछताछ जारी है व अभियुक्तो को बापर्दा माननीय न्यायलय मे पेश किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button