राजस्थानलोकल न्यूज़

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट बारां राजस्थान

बारां, जिला रसद कार्यालय पर विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस काआयोजन हुआ ,इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर एवं सीईओ पर नोडल अधिकारी स्वीप रामावतार गुर्जर के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला रसद अधिकारी रजत विजयवर्गीय ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों का उपयोग करने के बारे में बताया साथ ही उपभोक्ता के दायित्व से भी अवगत कराते हुए उपस्थित व्यापारी एवं नागरिक जन को से आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करके लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपने योगदान करने की अपील की, साथ ही मतदान करने का संकल्प कराया।इसअवसर पर सह स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने उपस्थित जन को निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए ऑनलाइन एप्लीकेशंस के बारे में बताया तथा प्ले स्टोर से “वोटर हेल्पलाइन एप “डाउनलोड करवाया एवं अपना नाम मतदाता सूची में देखने तथा अपने मतदान केंद्र का पता करने की जानकारी दी , साथ ही उपस्थित जन से अपने मोबाइल में स्वयं का नाम वोटर लिस्ट में दिखवाया एवं नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप या निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया से करने की जानकारी दी गयी तथा सी विजिल एप्लीकेशन की सहायता से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर 100 मिनट में समाधान प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य,रीडर गणेश प्रसाद नामा,स्वीप सदस्य जितेंद्र मीणा, रघुवीर प्रसाद मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक दिनेश चौबे, प्रमोद मीणा सहित व्यापारी एवं नागरिक जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button