राजनीति

डबल इंजन की सरकार में राजस्थान तेजगती से प्रगति की ओर अग्रसर – राकेश जैन

संजय कुमार

कोटा 15 मार्च । भाजपा कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोटा-बूंदी लोकसभा क्षैत्र भाजपा प्रत्याशी माननीय ओम बिरला को राजस्थान में सबसे बड़ी विजय दिलाने के लक्ष्य में जुट चुके है।”उन्होंने कहा कि  भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के प्रति जहां व्यापक जन भावनाओं का जुडाब ओर जनसमर्थन है वहीं कांग्रेस को प्रत्याशी तक ढूंढ़ने से नहीं मिल रहा है ।

वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री अनसूया गोस्वामी ने भाजपा सरकारों द्वारा किए गए जो महिला कल्याण के कार्यों पर प्रकाश डाला और मोदी सरकार को महिला हित चिंतक बताया।

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के प्रयासों से कोटा हवाई अड्डे बनने की सभी बधाएँ दूर हो गई है, एम ओ यू हो गया है और उसका निर्माण होना सुनिश्चित हो गया है।

उन्होंने डीजल पेट्रोल की कीमतों के दाम कम किए जाने का स्वागत करते हुए, मोदी सरकार एवं भजनलाल सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जनहितकारी निर्णय बताया।

पत्रकार वार्ता में भाजपा शहर जिला कोटा अध्यक्ष राकेश जैन, प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी, कोटा लोकसभा चुनाव संयोजक सुनीता व्यास, भाजपा मीडिया कोटा संभाग संयोजक अरविंद सिसोदिया, प्रदेश पैनललिस्ट हितेंद्र शर्मा, लोकसभा मीडिया संयोजक रितेश चित्तौड़ा, जिला मीडिया संयोजक श्याम गौड़, सोशल मीडिया जिला संयोजक कनिष्क शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष जैन नें कहा  भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में राजस्थान की जनता से 5 साल में अपने वादे पूरे करने की बात कही थी उस पर प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने गारंटी दी थी। जो मोदी की गारंटी यानी गारंटी की गारंटी है। इसे राजस्थान सरकार पूरा करने में जुटी हुईं है।

उन्होंने कहा कि  इसलिए राजस्थान की सरकार ने सरकार के गठन होने के साथ ही संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष नें कहा  प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में चार फ़ीसदी बढ़ोतरी की है जिससे राजस्थान के लगभग 12 लाख परिवारों को इसका संबल मिलेगा।

उन्होंने कहा  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी वाली राज्य की भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के दर्द को समझा और पेपर लीक जैसे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया और आज तक लगभग 60 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

जिला अध्यक्ष जैन नें कहा  कांग्रेस के कार्यकाल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक होने का दर्द झेल चुके राजस्थान के लाखों युवाओं को पिछले ढाई महीना में राजस्थान में हुए 11 भर्ती परीक्षा ( आरपीएससी 04,कर्मचारी चयन बोर्ड 07) में पेपर लीक नहीं होने, पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं होने से सकून मिला है।
इस ढाई महीने के छोटे से कार्यकाल में राजस्थान सरकार ने वर्षों से लंबित कांग्रेस के लटकते रहे प्रोजेक्टों को पूरा करने की दिशा में काम किया है। चाहे ईआरसीपी का काम हो या फिर हथिनी बैराज से शेखावाटी अंचल के जिलों में पानी लाने का काम हो, इन सब पर बड़ी ही मुस्तैदी से काम शुरू हुआ है।
मध्य प्रदेश और हरियाणा से जल समझौते भी हुए हैं, भाजपा सरकार का संकल्प बताता है कि इन प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।

जिला अध्यक्ष जैन नें कहा पुलिस भर्ती में चाहे 30% से बढ़ाकर 33% महिला रिजर्वेशन हो या महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10% बढ़ोतरी हो, 450 में उज्ज्वला और बीपीएल परिवारों को गैस सिलेंडर देने का काम हो,महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस थानों में पुलिस डेस्क का काम हो, एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन की दिशा में काम हो या फिर एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाकर संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो,इन सबसे महिलाओं के सम्मान का काम हुआ है।

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें कहा सरकार ने खनन माफिया के खिलाफ एक अभियान चलाकर 344 करोड़ 84 लाख की पेनल्टी लगाने का काम किया, 12 करोड़ 691 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वसूला, 2 लाख 50 हजार 134 मेट्रिक टन खनिज को पकड़ा, 2643 प्रकरण दर्ज कराते हुए 1773 वाहन जप्त हुए, यह सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि राजस्थान की जनता ने मोदी जी के गारंटी पर भरोसा किया और गारंटी पूरी करने की दिशा में राज्य की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है, ताकि राजस्थान सुरक्षित हो समृद्ध हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button