धर्म

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी शाखा गोपाल विहार में शिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया गया

संजय कुमार

कोटा, 18 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मार्च माह में संपूर्ण स्थानो पर शिवरात्रि के उपलक्ष्य में जगह-जगह शिवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। इसी श्रृंखला में ब्रह्माकुमारीज की स्थानीय शाखा गोपाल विहार में भी शिवरात्रि का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ने बताया कि गोपाल विहार स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में *शिव जयंती महोत्सव* अत्यंत धूमधाम व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिव ध्वजारोहण किया गया। सामाजिक बुराइयों व व्यसनो से दूर होने की प्रतिज्ञा सभा में उपस्थित सभी लोगों ने की। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज की हाडोती संभाग के प्रभारी वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी अध्यक्ष के रूप में रही ।

आपने बताया कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा 88 वीं शिव जयंती का आयोजन किया जा रहा है। स्वयं परमपिता परमात्मा शिव को इस धरा पर आए हुए 88 वर्ष हो चुके हैं।आज के दिन को शिवरात्रि के रूप में उनके इस धरा पर अवतरण के रूप में आयोजित किया जाता है ।इसलिए संस्थान द्वारा केक कटिंग का कार्यक्रम भी.इस अवसर पर आयोजित किया गया । उर्मिला दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिव ही इस सृष्टि के नव सृजन कर्ता है।आने वाली सतयुगी दुनिया की स्थापना और कलयुगी दुनिया के महाविनाश का कार्य वर्तमान में चल रहा है ।

आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में कोटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी  जगदीश  सोनी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया एक्यूप्रेशर संगठन के अध्यक्ष के डॉक्टर अनीश गुप्ता  एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के डॉक्टर सीमा अरोड़ा रहे । मुख्य अतिथि डॉ सोनी ने अपने उद्बोधन में बताया आज इस अलौकिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर परमानंद की अनुभूति हो रही है। ऐसे आयोजनों से ही समाज में में जागरूकता ,नैतिकता व आध्यात्मिकता का जन जागरण हो सकेगा। सभा में उपस्थिति लगभग 500 जनों ने क्रोध मुक्त होने का संकल्प किया कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से आए हुए सभी अतिथियों को ईश्वरीय उपहार और प्रसाद का वितरण किया गया स्थानीय संस्थान की प्रभारी रजनी दीदी ने सभी आगंतुक मेहमानों का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button