क्राइम

कॉल गर्ल सप्लाई का झांसा देकर साईबर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

संजय कुमार

 

कोटा, 18 मार्च। डॉ. अमृता दहन  पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने बताया कि दिनांक 06.03. 2024 को थाना महावीर नगर कोटा शहर क्षेत्र मे कोंचिग छात्र से कॉल गर्ल बनकर रूपयो की ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 09.03.2024 को फरियादी ने एक तहरीर रिपोर्ट दी की दिनांक 6/3/2024 को गुगल पर मेरे मोबाईल से सर्च कोल गर्ल के लिए सम्पर्क किया जिसके मोबाईल न. 8619027459 है जिसने अपना नाम नितिन बताया तथा whatsapp से इस नं. पर चेट करने के लिए कहा मैने whatsapp से मेरे मोबाईल से फॉडर मो.न 8619027459 पर चैट किया तो तथा एक hotel की location भेजी फिर उस व्यक्ति ने call किया और कहा कि safety and security और police verification charge के नाम पर और रूपयो की मांग की फिर मैं समझ गया कि वो मेरे साथ धोखाधडी कर रहा है उक्त न. वाले व्यक्ति ने google सर्च इंजन पर call गर्ल्स भेजने के नाम पर मेरे साथ करीब 17 हजार रूपयो की साईबर ठगी की है। इत्यादि पर प्रकरण संख्या 139/2024 धारा 420,406 भादसं. मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

विशेष टीम का गठनः-

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा व मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु  दिलीप कुमार सैनी, अति. पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर के निर्देशन में  मनीष शर्मा, आरपीएस, वृताधिकारी वृत चतुर्थ, कोटा शहर के सुपरविजन में  महेन्द्र कुमार मारू पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना महावीर नगर के नेतृत्व में थाना महावीर नगर पर विशेष टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता से सूचनाएं संकलित की गई जिसमें तकनीकी आधार पर तलाश प्रारम्भ की गई। दौराने तलाश पतारसी सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण हाजा मे घटना घटित करने वाले शातिर बदमाश सतीश गुर्जर व सुरेश गुर्जर को जयपुर मे साईबर ठगी प्रकार मे प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया था जिनकी जांच से पता लगा कि उक्त दोनो मुलजिमो द्वारा कोटा मे भी साईबर ठगी की वारदात की गई है। जिनको जरिये प्रोडक्शन वांरट मे प्राप्त करके गिरफ्तार किया गया जिनका माननीय न्यायालय से 2 योम पी.सी रिमाण्ड लेकर अनुसंधान किया जा रहा है।

उक्त दोनों मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना करधनी जिला जयपुर आयुक्तालय प्रकरण संख्या 256/2024 धारा 420 भादस में भी साईबर ठगी का मुकदमा दर्ज है। उक्त मुलजिमों के विरूद्व पूर्व में भी साईबर ठगी के प्रकरण दर्ज है।

उक्त मुलजिमान गूगल इंजन पर फ्रॉड साईट बनाकर आमजन को कॉल गर्ल की वीडियो/फोटो भेजकर झांसे में लेकर फर्जी सिमें लेकर फर्जी खातों में रूपये ट्रांसफर करवाकर साईबर ठगी करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button