राजनीति

एक भी अग्रवाल को टिकट नहीं देने पर समाज में रोष, उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग

संजय कुमार

कोटा, 18 मार्च।देशभर में अनुपातिक प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से अग्रवाल समाज में रोष है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने कोटा प्रवास के दौरान रोष प्रकट करते हुए उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।

प्रदीप मित्तल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की ओर से अब तक राजस्थान में घोषित प्रत्याशियों में से एक भी अग्रवाल को टिकट नहीं दिया गया है। जिसके कारण समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। जबकि अग्रवाल समाज ने देश के विकास में आर्थिक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अग्रवाल समाज को दुधारू गाय समझकर उत्पीड़न कर रही हैं। अग्रवाल समाज लंच की व्यवस्था करता है और राजभोग दूसरे लोग जीम रहे हैं। उन्होंने दोनों ही राजनीतिक पार्टियों से एक-एक टिकट देने की मांग की है।

प्रदीप मित्तल ने कहा कि राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों की सीटें घोषित हो चुकी हैं। लेकिन किसी अग्रवाल को टिकट नहीं मिला है। अब तक केवल देश में छत्तीसगढ़ से बृजमोहन अग्रवाल तथा मुंबई से पीयूष गोयल को टिकट दिया गया है। जो अग्रवाल समाज के अनुपातिक दृष्टि से ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में तीनों महामंत्रियों को टिकट दिए गए हैं। उसी प्रकार से राजस्थान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल को भीलवाड़ा से टिकट दिया जाना चाहिए। उन्होंने राजस्थान विधानसभा में एक भी मंत्री नहीं बनाए जाने पर भी दुख जताया।

अग्रवाल समाज हर जिले में खोलेगा निशुल्क कंप्यूटर सेन्टर

प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि 9- 10 मार्च को वृंदावन में हुई अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक में समाज सुधार, कुरीतियों को दूर करने और शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए हैं। जिनमें समाज ने तय किया है कि रात को विवाह नहीं होंगे। वहीं प्री वेड शूटिंग जैसी कुरीति को बंद किया जाएगा। शादी की अधिकतम उम्र 25 वर्ष तय की जाएगी। जो मेडिकली और संस्कारों दोनों के अनुसार ही ठीक है। उन्होंने बताया कि अग्रवाल समाज के द्वारा हर जिले में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए केंद्र खोले जाएंगे। जहां सर्वसमाज के बच्चे निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा ले सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button