राजनीति

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन अवैध हिरासत एवं धमकाने पर प्रतिबंध लगवाने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया

संजय कुमार

कोटा, 15 अप्रैल। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन अवैध हिरासत एवं धमकाने पर प्रतिबंध लगाने को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन को ज्ञापन सोपा। इस अवसर पर नगर निगम उत्तर, दक्षिण के उप महापौर सोनू कुरैशी, पवन मीणा, पीसीसी सदस्य जफर मोहम्मद, नईमुद्दीन गुड्डू, शिवकांत नंदवाना साथ में मौजूद रहे।

ज्ञापन  द्वारा कहा की 26 अप्रैल को कोटा बून्दी संसदीय क्षेत्र (24) में चुनाव होने जा रहे है। चुनाव के प्रचार-प्रचार के लिए सभी राजनैतिक दल सोशल मिडिया का प्रयोग कर करे है। इसी के चलते यदि कोई कांग्रेस कार्यकर्ता या कांग्रेस विचारधारा का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खिलाफ कोई पोस्ट डालता है तो उसे चिन्हित करके सम्बन्धित थाने का अवगत् कराया जाता है और उसे धमकाया जाता है यही नहीं कुन्हाड़ी निवासी दीपक शर्मा को चिन्हित कर 15 दिन पूर्व चिन्तिह कर नान्ता थाने के मुकदमा दर्ज करके उन्हे जेल रखा हुआ है इसी प्रकार विगत् दो दिन से आरश्व शर्मा सीन्ता निवासी को भी हिरासत में रखकर जेल में बंद किया हुआ है, नौशाद अली निवासी को भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ पोस्ट डालने चलते हिरासत में लेकर जेल में बंद किया हुआ है।

पुलिस प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तय करेंगें कि सोशल मिडिया पर क्या लिखना है इस देश में आम जनता को अपना विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रा है परन्तु इस तरह का आचरण चुनाव कि निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े करता है। भाजपा के प्रत्याशी शहर में शांतिपुर्वक हो रहे चुनाव में साम्प्रादायिकता व अलगाव के माहौल उत्पन्न कर चुनाव के वैतरणी पार करना चाहते हैं।

अतः आपसे आग्रह है कि इस प्रकार की कार्यवाही व आचरण पर अविलम्ब रोक लगाये यदि इसी प्रकार आमजनता के अधिकारों का हनन होता रहा व उनकी विचार व्यक्त करने के स्वतंत्रा पर बाध्यता लगाई गई तो तीन दिवस पश्चात् कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button