लोकल न्यूज़

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव आयोजन में दाधिच समाज भवन में भजनसंध्या व संकीतर्न

संजय कुमार

कोटा, 23 जनवरी  श्री महर्षि दधीचि छात्रावास स्थित माँ दधिमती मंदिर में श्रीराम बाल स्वरुप प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री महर्षि दधीचि छात्रावास समिति के तत्वावधान में मंगलवार को भजनसंध्या व संकीतर्न का आयोजन किया गया। मंत्री निमेष पुरोहित,रमेश दाधीच, निमोला, विश्वामित्र दाधीच ने भजनो व संकीर्तन की अविरल धारा बहाई जिसमें दाधीच समाज के लोग मंत्र मुग्ध दिखे।अध्यक्ष रविन्द्र जोशी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राममंदिर भारतीयों के गौरव,आस्था,संस्कृति और राष्ट्रप्रेम का प्रतिक है। दाधिच समाज ने इस उत्सव को धूमधाम से मनाया। उन्होने बताया कि 26 जनवरी माँ दधिमती स्थापना दिवस एवं प्राकट्य महोत्सव मनाया जाएगा। भजन, संकीर्तन के पश्चात् सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं सामूहिक आरती का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच,श्री नागेश दाधीच, रामेश्वर दाधीच, लोकेश दाधीच, आचार्य कौशल किशोर दाधीच,सीए आशीष व्यास,आदि समाज बंधु उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक अश्वत्थामा दाधीच रहे।

 

रामभजनों पर झुमें
महिला अध्यक्ष स्मिता दाधिच ने बताया कि भजन संध्या में मुख्य भजन गायक निमेश पुरोहित ने एक से बढकर एक रामभजन सुनाकर विप्रबंधुओं नृत्य के मजबूर कर किया। अवध में बिराजे राम…ओ जी म्हारा विघ्न हरो महाराज,.. नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो…भजन सुनाकर पाण्डाल राममय कर दिया। सियावर रामचंद्र की जयकरों से मां दधिमति का प्रांगण गुंज उठा। मंत्री अम्बिका ने बताया कि महिला—पुरूषों ने रामधुन पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष, उषा दाधीच, ज्योति पुरोहित,जया पुरोहित,मोनिका शर्मा, संगीता शर्मा, आरती दाधीच, ममता दाधीच, आशा दाधीच, मीना दाधीच,शीला दाधीच,सुप्रिया दाधीच, प्रीती दाधीच,मंजू दाधीच,मीनाक्षी शर्मा, मोनिका दाधीच,सीमा दाधीच,आदि मातृ शक्ति उपस्थित रहीं। युवा मंडल अध्यक्ष कमल दाधीच, मंत्री अमित दाधीच,कोषाध्यक्ष अनुराग दाधीच सहित अन्य युवा दाधीच उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button