लोकल न्यूज़

वरिष्ठ नागरिक संस्थान कोटा की बैठक सम्पन्न, समझी यूरोलॉजी से जुड़ी समस्या और निदान

संजय कुमार

कोटा, 3 मई। वरिष्ठ नागरिक संस्थान कोटा की मासिक बैठक स्टेशन रोड़ स्थित होटल में आयोजित की गई जहां 120 सदस्यों ने उपस्थिती दर्ज करवाकर यूरोलॉजी सेमिनार में हिस्सा लिया और रचनात्मक विषय पर वाद—संवाद, कल्चर प्रोग्राम में हिस्सा लिया।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन राम मदनानी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वधर्म प्रार्थना से आगाज किया गया। इसके उपरान्त अध्यक्षीय उद्बोधन में टी पी एस सेठी ने सदस्यों को समय प्रबंधन से सकारात्मक परिवर्तन के बारे में विचार रखे। डॉ.मुकेश गुप्ता ने यूरोलॉजी से जुड़ी समस्या व समाधान पर प्रकाश डाला।

समय प्रबंधन का महत्व
अध्यक्षीय उद्बोधन में टी पी सेठी ने समय प्रबंधन के बारे में बताते हुए कहा कि नियमित व्यायाम और समय पर आहार सेवन, समय प्रबंधन के माध्यम से संभव है। समय प्रबंधन हमें स्वाधीनता, सकारात्मक सोच, और स्वयं पर नियंत्रण की भावना को बल देता है। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र में हम कई बार लापरवाह हो जाते है,समय पर कार्य को नहीं करते यह सोच नकारात्मकता की ओर बढ़ावा देती है।

यूरोलॉजी से जुड़ी समस्या का निदान
यूरोलॉजिस्ट डा. मुकेश गुप्ता प्रोजेक्टर के माध्यम से बढ़ती उम्र में यूरोलॉजी से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से बताते हुए कहा कि जैसे-जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ने लगती हैं,जननांग प्रणाली में कुछ हिस्सों में क्षय या कार्यात्मक विकार उत्पन्न हो जाते है कई बार यह अनुवांशिक,संक्रमण व चोट से होते है। इससे व्यक्ति को समस्याएं, असुविधा, दर्द, शर्मिंदगी या यहां तक कि जीवन की समग्र गुणवत्ता में गिरावट का कारण बन जाती हैं। इन समस्याओं को और अधिक जटिलताओं से बचने के लिए लक्षण दिखते ही विशेषज्ञों से परामर्श करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बार—बार मूत्र आना,जननांग में दर्द,पेशाब करने में कठिनाई,दर्द या जलन अनुभव होना इसके लक्षण है। यदि समय पर निदान न मिले तो किडनी इंफेक्शन व प्रोस्टेट कैंसर तक खतरा बना रहता है।

सदस्य सम्मानित,हंसी—व्यंग के बाण
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ब्रिगेडियर एन एस कपूर व सचिव बी एस वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मई माह में जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ वाले सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई और माला तथा केक काट कर उत्साह पूर्वक बधाई प्रेषित की गई। सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। बीएस वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 120 सदस्यों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। 3 घण्टे के कार्यक्रम में कल्चर एक्टिविटी भी आयोजित की गई। प्रेम बठाला एवं रमाकांत शर्मा ने अपनी कविताओं एवं चुटकुलों से व्यंग के बाण चलाए और सदस्यों की तालियां बटोरी।ब्रिगेडियर एन एस कपूर ने सपत्नीक पंजाबी गीत सुनाकर सबको उत्साहित किया।अंत में देश के शहीदों की शहादत के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन डी के अरोड़ा द्वारा किया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button