राजस्थान

भाजपा करेगी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कैम्प का आयोजन

संजय कुमार चौबीसा

कोटा 8 जनवरी । भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में बताते हुए कहां कि पीएम विश्वकर्मा भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की एक योजना है, जिसका उद्देश्य हाथ से औजारों का उपयोग करके, काम करने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पहचानना और सशक्त बनाना है। इस योजना को वर्ष 2027-28 तक पांच वर्षों के लिए लागू किया जाएगा।

भाजपा जिला कोटा शहर द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के शिविर लगाकर पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलवायेगा जायेगा। इस निमित्त भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों ने सीएससी ब्ैब् पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएससी प्रबंधक लोकेश भट्ट ने बताया की कोटा शहर में सभी सीएससी वालों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के आवेदन भरने के आदेश दे दिये गये हैं । आमजन अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते है।

भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने बताया की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पात्रता निम्न हैः-
1. पीएम विश्वकर्मा के तहत, 18 वर्ष से अधिक आयु के कारीगर या शिल्पकार है, जो स्व-रोजगार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथों और औजारों से काम करते हैं और औजारों से काम करते हैं और दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में लगे हुए हैं।
2. लाभार्थी को स्व-रोजगार/ व्यवसाय विकास के लिए केन्द्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों में चलाई जा रही क्रेडिट-आधारित योजनाओं जैसे की पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा के तहत ऋण नहीं लिया होना चाहिए। हालांकि, मुदा और स्वनिधि के लाभार्थी जिन्होंने अपना ऋण चुका दिया है, पीएम विश्वकर्मा के तहत पात्र होंगे। 5 वर्ष की इस अवधि की गणना ऋण स्वीकृत होने की तिथि से की जायेगी।
3. योजना के तहत पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित रहेगा। एक परिवार को पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों से मिलकर परिभापित किया गया है।
4. सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।
प्रारंभ में पीएम विश्वकर्मा के अंतर्गत आने वाले ट्रेडर्स बढई, नाव बनाने वाले, अस्त्रकार, लौहार, हथौडा, टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाले)पत्थर तोडने वाले, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाडू निर्माता/काॅयर बुनकर, गुडिया और खिलौना निर्माता, धोबी, दर्जी, मछली पकडने का जाल निर्माता, हैं।
सोनी ने बताया की विश्वकर्मा सर्टिॅिफकेट एवं पहचान पत्र जारी होगा। पन्द्रह हजार रूपये तक का टूल किट मिलेगा। 5-7 दिन की बेसिक स्किल ट्रेनिंग एवे इसके दौरान पांच सौ रूपये प्रतिदिन स्टाइपेड मिलेगा। प्रथम किस्त के रूप में एक लाख का 5 प्रतिशत ब्याज पर काॅलेटरल मुक्त ऋण मिलेगा। द्वितिय किस्त के रूप में दो लाख रूपये का 5 प्रतिशत ब्याज पर काॅलेटरल मुक्त ऋण मिलेगा। डिजिटल ट्रांजेक्शन प्रोत्साहन के रूप में एक रूपये प्रति ट्रांजेक्शन (अधिकतम 100 ट्रांजेक्शन प्रतिमाह)। लाभार्थी को जीइएम पोर्टल से जुडने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा।
आवेदन काॅमन सर्विस सेन्टर अथवा स्वंय पीएम विश्वकर्मा पोर्टल चउअपेीूंांतउंण्हवअण्पद एवं पीएम विश्वकर्मा मोबाईल एप पर आधार बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन के माध्यम से ओनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
इसके लिये अधार कार्ड, बैंक विवरण, राशन कार्ड, राशन कार्ड नहीं होने पर परिवार से सभी सदस्यों का आधार नम्बर, एवं मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी।
बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, जिला महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींचीं, रितेश चित्तौडा, जिलामंत्री हरिहर गौतम, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अवधेश अजमेरा, महामंत्री अमित उराडिया, सीएससी प्रबंधक लोकेश भट्ट, विकास तुराना, नंद किशोर शर्मा , पूर्व कार्यालय मंत्री गोपाल कृष्ण सोनी, राजेन्द्र जोशी, नीरज शर्मा सहित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button