राजस्थान

गोगामेड़ी हत्याकांड- विरोध में कोटा बंद सफल, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी देने की मांग

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 6 दिसम्बर। श्री राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में कोटा बंद सफल रहा। बंद के सहयोग में सर्व समाज भी शामिल रहा। कोटा में बाजारों सहित शिक्षण संस्थान भी बंद रहे।बंद के दौरान कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया गोगामेडी के हत्यारों को फांसी देने व उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान पूर्व सांसद इज्यराज सिंह भी मौजूद रहे। प्रदर्शन को देखते हुए कलक्ट्रेट पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

लिस प्रशासन भी हाईअलर्ट पर रहा। कानून व्यवस्था को मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। उधर राज्यपाल ने भी आला अधिकारियों की बैठक ली और हत्याकांड पर चिंता जाहिर करते हुए कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिए।

कोटा में समस्त राजपूत समाज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान के तत्वावधान में गोगामेडी की हत्या के विरोध में 11 बजे सर्किट हाउस के सामने प्रदर्शनकिया गया। कोटा शहर में जुलूस के रूप बजरंग नगर, कोटडी छावनी गुमान पुरा घोड़ेवाले बाबा से सीएडी सर्किल जवाहर नगर, तलवंडी से अन्तपुरा के रास्ते दुकाने बंद करवाई।

करणी सेना व सर्व समाज के लोगों ने रैली निकाली। सिटी एसपी ऑफिस पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने हत्या में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर देशभर में आंदोलन की चेतावनी दी।

बाइट – इज्यराज सिंह, पूर्व सांसद

करणी सेना के पदाधिकारी ने कहा कि इस घटना से राजपूत समाज में रोष है। इस मामले में पुलिस प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। जिन्होंने ने भी वारदात को अंजाम दिया है उन्हें फांसी की सजा मिले और अपराधियो के घरों में बुलडोजर चलाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन व पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संपूर्ण भारत में आंदोलन कर बंद करवाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button