राजस्थान

अवैध खनन के विरूद्ध अभियान में 11.48 लाख की पेनल्टी वसूली, 42 गिरफ्तार किए

अभियान की सघन मॉनिटरिंग कर और प्रभावी बनाएं-सम्भागीय आयुक्त

संजय कुमार

कोटा 23 जनवरी। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कोटा संभाग में अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष संयुक्त अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। डीओआईटी में वीसी के माध्यम से जुडे संभाग के सभी जिला कलक्टर, एसपी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने भी आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने जिले में अभियान की उपलब्धि पर प्र्रकाश डाला।
संभागीय आयुक्त ने अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु विषेष संयुक्त अभियान द्वारा समस्त फील्ड अधिकारियों से विषेष संयुक्त अभियान के दौरान बनाये गये प्रकरणों, दर्ज एफ.आई.आर., जब्त की गयी मषीनें,वाहन,खनिज तथा वसूल की गयी पेनल्टी राषि की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन से संबंधित समाचार पत्रों में प्रकाषित समाचार एवं दूरभाष पर प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करें। अधिक से अधिक प्रकरण बनाने, ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों की जांच करने, संवेदनषील/संदेहास्पद क्षेत्रों में विषेष सतर्कता रखने, बड़ी मषीनों की जब्ती ज्यादा करने एवं माफियाओं के विरूद्व सख्ती से संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। साथ ही जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली षिकायतों पर की गयी कार्यवाही की दैनिक रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को प्रेषित करने हेतु निर्देषित करते करते हुए समाचार पत्रों व सोषल मीडया के माध्यम से आमजन को अभियान के प्रति जागरूक करने एवं जन सहभागिता सुनिष्चित करने हेतु भी निर्देषित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने अभियान की नियमित रिपोर्टिंग एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
अधीक्षण खनि अभियन्ता, कोटा द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण देते हुए अभियान के दौरान हुई कार्यवाही का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया। अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु संचालित विषेष संयुक्त अभियान में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक की अवधि में कोटा संभाग में कुल 194 प्रकरण बनाये गये, 67 एफ.आई.आर दर्ज करायी गयी, 42 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी तथा 11.48 लाख की पेनल्टी राषि वसूल की गयी।
बून्दी, झालावाड़ एवं बारां के जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, खान विभाग एवं वन विभाग के अधिकारिगण उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button