राजस्थान

विधायक ने किया विज्ञान नगर में 85 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

संजय कुमार

कोटा, 5 मार्च। विज्ञान नगर क्षैत्र में 85 लाख की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के अध्यक्ष श्री हरिकृष्ण बिरला एवं कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा द्वारा किया गया। विज्ञान नगर स्थित शहीद उधम सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहीद उधम पार्क विज्ञान नगर में ऑपन जिम, उडिया बस्ती, विज्ञान नगर में योगा शेड एवं अन्य विकास कार्यों, योग भवन पार्क में योग शेड़ निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों, सुभाष पार्क में ऑपन जिम, शांति प्रकाश पार्क में विभिन्न विकास कार्यों व पीएनटी कॉलोनी के पार्क में चबूतरा और टीनशेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया वहीं पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में योग भवन निर्माण के कार्य तथा सद्भावना पार्क में योग भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथीयों का मालाओं व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि के पद से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि गत पांच वर्षों के दौरान कोटा दक्षिण की जनता का कांग्रेस के भेदभाव को झेलना पड़ा। जनता परेशान रही, लेकिन सरकार ने उनकी सुध लेना तक उचित नहीं समझा। लेकिन अब समय बदल गया है और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जो बिना भेदभाव के प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही हैं। आने वाले समय में कोटा दक्षिण क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि शहर में जन सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता में है हालांकि गत 5 वर्षों के कांग्रेस शासन में मूलभूत सुविधाओं के बजाय खोखले सौंदर्यीकरण पर काम किया गया लोग आधार मूल सुविधाओं के अभाव में भारी परेशानी का सामना किया  है। भाजपा सरकार का प्रयास लोगो को आधार मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिये प्रयास करेगें। सरकार द्वारा चिकित्सा, शिक्षा के क्षैत्र में लोगो को सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगें। कोटा शहर के गली मोहल्ले की सडके, पार्कों का सौंदर्यीकरण , नालीयो का व्यवस्थित निकास आदि विकास कार्यो से शहर को स्वच्छ बनायेगें।  हमारा प्रयास शहर का सोदयी करण के साथ साथ आधारमूल भूत सुविधायें उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता होगी।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथी के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी ने कहा कि विगत सरकार द्वारा लोगो को आधार मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है जिसके कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडा है परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा आम जन को लोक महत्वकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है।
इस अवसर पर विभिन्न पार्क समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया और आभार प्रकट किया। ज्ञात हो कि पूर्व में विज्ञान नगर क्षेत्र के निवासियों ने विधायक संदीप शर्मा से मिलकर उन्हें पार्कों की बदहाली से अवगत कराया था जिस पर विधायक शर्मा ने अपने विधायक कोष से छात्रों के विकास एवं योग भवनों के लिए निर्माण हेतु राशि की अनुशंसा की थी। उन्होंने कहा है कि पार्कों का विकास मेरी प्राथमिकता में है और अति शीघ्र ही दक्षिण विधानसभा के सभी पार्कों की सूरत बदल दी जाएगी, वहीं लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम को नगर निगम कोटा दक्षिण में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी, वार्ड पार्षद 56 विवेक मित्तल, वार्ड पार्षद दिलीप नायक, योगेन्द्र सिंह , पवन अग्रवाल, रेखा लखेरा, रितेश चित्तौडा, आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता, पार्क समिति के सदस्य आदि स्थानीय लोग उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button