लोकल न्यूज़

कोटा के जवाहर नगर इलाके में खुला मेवा श्री के नाम से शोरूम- जहां पर एक ही जगह मिलेगी ई- मोटो बाइक, विभिन्न गुणवत्ता वाले ड्राई फ्रूट्स साथ में दक्षिण भारत की फिल्टर कॉफी

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 17 दिसम्बर। राजस्थान के कोटा शहर में पहला शोरुम जहां पर ई-मोटो बाईक विगोर का शुभारंभ रविवार को कोटा दक्षिण विधानसभा विधायक संदीप शर्मा ने रिबन काटकर किया साथ में कोटा दक्षिण नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी व भाजपा नेता पंकज मेहता भी मौजूद रहे।

विगोर ई-मोटो बाईक, मेक इन इंडिया की तर्ज पर पूर्णतया भारत में निर्मित है। विगोर ई-मोटो बाईक अपने आप में एक अनोखी मोटरबाइक है, इसका डिजाइन अपने आप में आकर्षक है एवं पर्यावरण के अनुकूल है।

शोरूम के मालिक सुनील कोठारी ने बताया कि 13 वर्ष के बच्चे से लेकर 60 साल के व्यक्ति भी इसे आसानी से चला सकते हैं। इसको चलाने के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है, यह एक बार चार्ज करने पर 30 से 60 किलोमीटर तक यह चलती है, इसे आवश्यकता अनुसार साइकिल की तरह पेडल मारकर भी चलाया जा सकता है। यह 120 किलो तक के वजन को ले जाने में सक्षम है। इसकी बैटरी को निकाल कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है, बैटरी की गारंटी 2 साल और मोटर की गारंटी 1 साल की कंपनी ने बताई है। सबसे अहम बात इस ई-मोटो बाईक को चलने का खर्च मात्र दो पैसे प्रति किलोमीटर आ रहा है। इसके तीन से चार मॉडल उपलब्ध है जिनकी कीमत ₹40 हजार से लेकर 65 हजार के लगभग है। यह ई-मोटो बाईक सोमवार से कोटा वासियों के लिए शोरूम पर देखने और खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगी।

“मेवा श्री” फर्म के मालिक ने यह भी बताया कि पहली बार तरल रूप में दक्षिण भारतीय फिल्टर कॉफी भी कोटा वासियों के लिए उपलब्ध है। यह कॉफी अलग-अलग फ्लेवर में उपलब्ध है। इसका स्वाद ओर कॉफी से बिल्कुल अनोखा है। साथ ही एक कैफे की भी व्यवस्था है जिसमें विभिन्न प्रकार के शेख भी उपलब्ध है जिसका आनंद कैफे में बैठकर उठाया जा सकता है। इसी जगह पर विभिन्न प्रकार के ड्राई फ्रूट्स सदा, रोस्टेड और गुणवत्ता के साथ ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में उपलब्ध है जिनकी कीमत बाजार में मिलने वाले ड्राई फ्रूट से काफी कम है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button