टॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

डिंपल मीणा की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला 

संजय कुमार

कोटा,19 जून। नगर निगम कोटा दक्षिण उपमहापौर पवन मीणा के नेतृत्व में डिंपल मीणा की नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित कैंडल मार्च सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह मार्च  श्री मीणा अतिथिगृह, अहिंसा सर्किल, आरके पुरम से शुरू होकर एलआईसी बिल्डिंग्स होते हुए घटोत्कच सर्किल, महावीर नगर तक शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।इस मार्च में हज़ारों की संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल हुए और उन्होंने डिंपल मीणा को न्याय दिलाने की मांग की। मार्च के दौरान सभी ने मोमबत्तियाँ जलाकर डिंपल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।

पवन मीणा ने कहा, “यह मार्च हमारे समाज की एकता और न्याय की मांग का प्रतीक है। हम सभी डिंपल मीणा के लिए न्याय चाहते हैं और दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कैंडल मार्च इस बात का प्रमाण है कि हम अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं।” पवन मीणा ने इस मौके पर सभी सहभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी एकजुटता और समर्थन से यह संदेश सरकार तक पहुंचेगा और हमें न्याय दिलाने में मदद मिलेगी।

मार्च के दौरान हाड़ौती आदिवासी मीणा सामाजिक सुधार संघ, मीणा आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संघ कोटा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति विकास परिषद, राजस्थान, और राष्ट्रीय मानव अधिकार एवम भ्रष्टाचार निवारण (भारत) सहित कई अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी अपनी सहभागिता से इस मार्च को सफल बनाया।मीणा समाज ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो समाज का विरोध और भी प्रखर रूप ले सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button