टॉप न्यूज़धर्मलोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित

संजय कुमार

कोटा 16 जून भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा रविवार,को रोटरी बिनानी सभागार शॉपिंग सेंटर कोटा पर पांच जोड़ों का निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ, भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा अध्यक्ष शीलू जैन ने बताया की सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन विधि विधान, हर्षोल्लास और उत्साह उमंग के साथ संपन्न हुआ, इस विवाह सम्मेलन में प्रबुद्धजन, प्रशासनिक अधिकारी, व सामाजिक संगठनों के विभिन्न पदाधिकारी साक्षी बने और वर- वधु को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम संयोजक एवं कोटा महिला जिला प्रभारी रचना पाठक ने बताया कि सामूहिक सरल विवाह भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प है ऐसे में सभी सदस्यों की सहभागिता से विवाह सम्मेलन में उत्साह उमंग देखने को मिला, सर्वप्रथम गणेश स्थापना के साथ विधि विधान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश सोडाणी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोटा विभाग प्रचारक धर्मराज, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक, प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा राजकुमार गुप्ता, प्रांतीय सामूहिक सरल विवाह प्रभारी शिवानंद शर्मा उपस्थित रहे एवं वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके मंगल जीवन की कामना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की परिवार श्रेष्ठ होगा तभी समाज एवं राष्ट्र श्रेष्ठ व समृद्ध बनेगा उन्होंने कहा कि नव दंपति सहयोग, सद्भाव एवं तालमेल रखें तो जीवन सफल होगा हमारी संस्कृति और संस्कार पुनर्जीवित हो रहे हैं संस्कारों की नई नींव रखी जा रही है आज के परिपेक्ष में सभी समाजों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है, उन्होंने अहिल्या शाखा द्वारा किए गए श्रेष्ठ आयोजन की सराहना करते हुए पूरी शाखा परिवार को साधुवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ,वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने नव दंपति वर- वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा निरंतर सेवा के क्षेत्र में अनूठे कार्य किया जा रहे हैं और वंचित वर्ग के लोगों कि ऐसे श्रेष्ठ कार्यक्रमों के माध्यम से बहुत सहायता की जा रही है, क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामूहिक सरल विवाह सामाजिक समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण है आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करके शाखा द्वारा एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया गया है, शाखा द्वारा स्थापना के एक वर्ष के अंतराल में ही इतना विशाल आयोजन करके परिषद का गौरव बढ़ाया है, प्रान्तीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय ने कहा कि भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाएं निरंतर सामूहिक विवाह सम्मेलन की कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग की मदद करने के लिए प्रयासरत है अहिल्या शाखा द्वारा किया गया कार्य और शाखाओं को यह श्रेष्ठतम कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा एवं भारत विकास परिषद के मुख्य उद्देश्य व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के कार्य में सभी मिलकर अपना सहयोग प्रदान करेंगे

वर वधु को दिए गए आवश्यक उपहार एवं किया भामाशाहों का सम्मान

भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा सचिव निशा अरोड़ा ने बताया कि अहिल्या शाखा द्वारा आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में शाखा एवं भामाशाहों के सहयोग से आवश्यक सामान एवं उपहार दिए गए जिसमें सोने की लौगं ,चांदी की पाइजेब , बिछिया, पलंग ,गद्दा, तकिया, कंबल, बेडशीट, कुर्सी, सेंटर टेबल, बर्तन, अलमारी, गैस चूल्हा, प्रेस, दूल्हा दुल्हन के वस्त्र, वॉटर कैंपर आदि सामान आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए गए इस अवसर पर विवाह आयोजन में सहयोग करने के लिए भामाशाहों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया

विवाह सम्मेलन के विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में जल की संस्कृति की झलक

अहिल्या शाखा कोषाध्यक्ष शुभा भारद्वाज एवं शाखा विवाह प्रकल्प प्रभारी वंदना शर्मा व सह प्रभारी छाया शर्मा ने बताया कि अहिल्या शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः गणपति स्थापना के साथ हुई, इसके बाद वर वधु बग्गी में बैठकर बेंड बाजो के साथ धूमढधाम से बारातियों के साथ नाचते हुए आये, शीतला माता मंदिर न्यू कॉलोनी से रोटरी बिनानी सभागार शॉपिंग सेंटर तक पहुंची बारात में वर वधु के परिजनों के साथ अहिल्या शाखा के सभी सदस्य भी नाचते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां पहुंचने पर तोरण का कार्यक्रम हुआ इसके पश्चात वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके पश्चात पाणिग्रहण संस्कार का कार्यक्रम आचार्य पंडित मुकेश शास्त्री जी एवं उनकी टीम के सानिध्य में किया गया पाणिग्रहण संस्कार में अतिथियों एवं शाखा परिवार के सदस्यों द्वारा कन्यादान किया गया एवं सभी व वधुओं को उपहार भेंट किया इसके पश्चात विदाई कार्यक्रम हुआ

नेत्रदान एवं पर्यावरण संरक्षण की ली वर- वधू ने शपथ

शाखा संरक्षक अंजली शर्मा एवं सह सचिव मेघा वशिष्ठ ने बताया निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर- वधु को सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य नेत्रदान एवं पर्यावरण संरक्षण की भी शपथ दिलाई गई ,उपस्थित वर वधु के परिवारजन एवं भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों ने भी पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक द्वारा दिलवाई गई, वर वधु द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भरा गया एवं पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में अधिकतम वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ वर वधु द्वारा ली गई, संपूर्ण आयोजन डिस्पोजल फ्री रहा

कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन अतिथियो द्वारा भारत माता, विवेकानंद एवं अहिल्याबाई के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर आयोजन की शुरुआत की गई अहिल्या शाखा के पदाधिकारीओ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को दुपट्टा उड़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन शाखा अध्यक्ष शीलू जैन एवं कार्यक्रम संयोजक व कोटा जिला महिला प्रभारी रचना पाठक द्वारा किया गया एवं संपूर्ण आयोजन की जानकारी उपस्थित सभी सदस्यों को दी गई शाखा सचिव निशा अरोड़ा द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन अनुराधा शर्मा ने किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत जन गण मन द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान वंदे मातरम से हुई कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी कुसुम शर्मा, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, हिमांशु चतुर्वेदी, ओमप्रकाश विजय ,विजय सिंह, डॉ प्रियंका सैनी, सुनीता गोयल, अरविंद गर्ग, अमन जैन ,रोहित विजय, चंद्र प्रकाश नागर, सुधीर सक्सेना, सारिका मित्तल, नरेंद्र गुप्ता, हरिओम विजय, महेंद्र गोयल बृजबाला खंडेलवाल सहित विभिन्न राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय पदाधिकारीगण, विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी, अहिल्या शाखा के परिवारजन गणमान्य नागरिक ओर वर वधु के परिजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button