राजनीतिराजस्थानलोकल न्यूज़

भाजपा की जीत से साकार होगा विकसित भारत का संकल्प – ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर

संजय कुमार

कोटा/ सांगोद, 3 मई।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को होने वाले मतगणना में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने का विश्वास जताया है। मंत्री नागर ने कहा कि देश की जनता विकसित भारत के संकल्प को साकार रूप देने के लिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का विश्वास जाता रही है। देश की जनता ने संकल्पित होकर भाजपा को 400 से अधिक सीटें देने का भरोसा जताया है। जो पिछले दिनों आए एग्जिट पोल में भी परिलक्षित हुआ है और 4 जून को होने वाले मतगणना में भी सामने आ जाएगा।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा और एनडीए 400 पार जाएंगे। जनता को इस बात का भरोसा है कि 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी ही देश को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत अगले 100 साल का रोड मैप तैयार करेगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शौचालय और स्वच्छता से लेकर उज्ज्वला गैस, पानी, बिजली, सड़क और उद्योग तक हर क्षेत्र में काम हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा ने गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा हर तबके के विकास के लिए काम किया है।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष के सफल कार्यकाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 100 दिन के काम को देखकर राजस्थान की जनता सभी 25 सीटों पर भाजपा को जिताने जा रही है। कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 10 वर्ष में विकास का जो खाका खींचा है। उसको देखकर एक बार फिर इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा भारी बहुमत से जीतने जा रही है। कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र जनसंघ के जमाने से भाजपा का गढ़ है। यहां संगठन का व्यापक जनआधार है। भाजपा के कार्यकर्ता की मेहनत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी।

जनसुनवाई की, कार्यकर्ताओं के साथ देखेंगे मतगणना
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को अपने आवास पर जनसुनवाई की। उन्होंने पीएचईडी, एनएचएआई, वन, बिजली समेत आधा दर्जन विभागों के अधिकारियों को बुलाकर जनसमस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। इस दौरान कार्यकर्ता भाजपा की जीत के लिए अग्रिम बधाइयां देने पहुंचे। वहीं मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना को लाइव देखने के लिए आवास पर व्यापक तैयारियां की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button