टॉप न्यूज़दुनियादेश

वसुधैव कुटुंबकम के सन्देश देने इंडियन रोवर्स 27 हजार किमी की दूरी तय कर 6 देशों की यात्रा करेंगे 

संजय कुमार

कोटा, 2 मई।
रोटरी क्लब कोटा के पूर्व अध्यक्ष मनु पालीवाल अपनी 90 दिवसीय यात्रा ट्रांस साइबेरियन की रोड ट्रिप पर साथी सदस्य कुलबीर सिंह अहलूवालिया और मनोज पालीवाल के साथ गुरुवार को रवाना हुए। इस यात्रा को वे रोड द्वारा तय करेंगे। विधायक संदीप शर्मा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य वसुधैव कुटुंबकम की भावना को बढ़ाना और ‘वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर’ के संदेश को जन जन तक प्रेषित करना है।
यात्रा के सूत्रधार मनु पालीवाल ने बताया कि ट्रांस साइबेरिया रोड ट्रिप के लिए सबसे कठिन रूट माना जाता है। इस यात्रा में हम 27 हजार किमी की दूरी रोड पर तय करेंगे। जिसने कईं उतार- चढ़ाव देखने को मिलेंगे। यहां माइनस15 से माइनस 40 डिग्री तक भी तापमान रहता है।

कुलबीर सिंह अहलूवालिया ने बताया कि यह यात्रा हम सभी के लिए यादगार एवं चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। यह सबसे कठिन रूट है जो हमने चुना है। हमारा प्रयास है कि इस यात्रा के जरिए भारतीय संस्कृति और सभ्यता का फैलाना है ताकि अधिक से अधिक लोग भारतीय मूल्यों को समझ सके और उसे अपना सके।
उल्लेखनीय है कि मनु पालीवाल एक बार पूर्व में भी 2016 -17 में 21 देशों की रोड ड्रिप के जरिए 45 हजार किमी की यात्रा पूरी कर चुके हैं।

रवि गोयल ने बताया कि तीन सदस्यों का दल अपनी इस 90 दिन की यात्रा पर अलग- अलग रास्तों से होते हुए सबसे पहले कोटा से अयोध्या में श्रीरामलला  के दर्शन करके, गोरखपुर काठमांडू, तिब्बत कि जरिए चीन, मंगोलिया, व्लादिवोस्टोक,  मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग तक जाएगा। क्लब सदस्यों ने बिनानी सभागार से लेकर शहीद स्मारक तक एक रैली निकालकर यात्रियों को हौसला बढ़ाया। क्लब सचिव दीपक मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में रोटरी क्लब कोटा के साथ साथ सेंट्रल, राउंड टाउन, पालीवाल समाज, एसएसआई कोटा क्लब आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। सदस्यों ने माला पहनाकर शुभ यात्रा की शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button