दुनियादेशराजनीतिराजस्थानराज्य

सरपंच से सीएम पद तक का सफर

33 साल बाद ब्राह्मण चेहरा सीएम

लेखराज शर्मा 14 दिसंबर 2023

भजनलाल शर्मा को टीचर बनाना चाहते थे पिता : बोले – B.Ed करवाया , लेकिन….उन्हें नेतागीरी अच्छी लगती थी, CM बनने की खबर सुनकर मां के आंसू छलके

भरतपुर जिले के अटारी गांव में जश्न का माहौल है। कभी इस गांव के सरपंच रहे भजनलाल राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे। बेहद साधारण परिवार से आने वाले भजनलाल के पिता किसान हैं। वे चाहते थे कि बेटा सरकारी टीचर बने। इसलिए B.Ed. की डिग्री दिलवाई, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

मुख्यमंत्री के लिए भजनलाल के नाम की जैसे ही घोषणा हुई, नदबई स्थित अटारी गांव में बैठी उनकी मां गौतमी देवी और पिता किशन स्वरूप शर्मा की आंखें छलक उठीं। उन्हें जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि बेटा कभी मुख्यमंत्री बनेगा।

महज 10 मिनट में पहुंची सिक्योरिटी

मंगलवार शाम 4:15 बजे जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय से खबर ब्रेक हुई कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। उस समय अटारी में भजनलाल शर्मा के घर पर उनके पिता किशन स्वरूप और मां गौतमी देवी ही मौजूद थे। कुछ ही देर में बधाई देने के लिए सैकड़ों की भीड़ उनके घर पहुंच गई। घोषणा के महज 10 मिनट बाद ही पुलिस सिक्योरिटी भी उनके घर पहुंच गई।

भजनलाल के नाम की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों ने घर के बाहर मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़े बजाए। जमकर डांस भी किया। इस बीच दैनिक भास्कर की टीम गांव पहुंची। भजनलाल शर्मा की मां गौतमी देवी से भास्कर ने कहा- आपका बेटा सीएम बन गया है। आपको कैसा लग रहा है। यह सुनते ही उनकी आंखें छलक उठीं।

पिता बोले- सोचा था मास्टर बन जाएगा

पिता किशन स्वरूप कहते हैं- मैंने तो B.Ed. करवाई थी कि बेटा मास्टर बन जाएगा। किस्मत नेता बनने की थी तो वह नेता बन गए। ये सब तो भगवान की लीला है। बेटे को नेतागीरी अच्छी लगती थी तो वो नेतागीरी में चले गए। मैंने कभी भी रोका नहीं, क्योंकि जानता था राजनीति आसान नहीं होती। रात-दिन घूमना पड़ता है। इसमें बड़ी मेहनत है।

इतनी मेहनत देखकर मैंने एक बार कहा भी था कि बेटा इस नेतागीरी में क्या रखा है? समय पर खाना नहीं खाते थे। घर छोड़कर कई दिन बाहर ही रहना पड़ता था। घर आते भी तो 1 या 2 घंटे के लिए। शाम को आते तो कभी रात को 12 बजे जयपुर चले जाते थे। हमारे परिवार में से पहले किसी को जानकारी नहीं थी।

अभी जब टिकट मिला था तो मुझे फोन करके बताया था। कहा था कि बाऊजी मुझे सांगानेर से टिकट मिला है। मैंने जीत का आशीर्वाद दिया था। फिर जीत की खबर आई तो हम सब खुश थे। मुझे तो उम्मीद भी नहीं थी कि बेटा सीएम बन जाएगा।

हेल्थ डिपार्टमेंट से रिटायर्ड भजनलाल शर्मा के चाचा रामशरण शर्मा कहते हैं- आज सुबह-सुबह तो मुझे भजनलाल के डिप्टी सीएम बनने की उम्मीद थी। भगवान का लाख लाख शुक्र है कि वे सीएम बन गए। भजनलाल मेरा शुरू से ही लाड़ला रहा है। हमारे बड़े भाई साहब यानी उसके ताऊ जी हमेशा कहते थे, बेटा भजन अब तुमने B.Ed. कर ली है। मास्टर बनने की तैयारी कर लो। सरकारी नौकरी लग जाएगी।

लेकिन उन्होंने दिमाग में शुरू से ही तय कर लिया था कि वो राजनीति में आएंगे। भजनलाल ने सोशल वर्क के जरिए अपनी पहचान बना ली थी। लोगों के काम करवाने खुद जाते थे। इसलिए पहली बार अटारी गांव से ही सरपंच का चुनाव जीत गए थे। राजनीति में आने के बाद कई-कई दिन घर से गायब रहते थे। जब हम टोकते तो कहते- मेरा तो चाचाजी अब ऐसे ही चलेगा। लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुननी पड़ती हैं।

10वीं में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े

भजनलाल शर्मा पिछले 35 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। नदबई में ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और 10वीं की पढ़ाई (वर्ष 1984) करने के लिए नदबई कस्बे चले गए। उसी दौरान वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आ गए थे। इसके बाद बीए 1989 में एमएसजे कॉलेज, भरतपुर से किया था। 1993 में राजस्थान यूनिवर्सिटी (प्राइवेट) से राजनीति शास्त्र से MA किया था।

युवा मोर्चा के नदबई मंडल के अध्यक्ष बनकर भजनलाल की बीजेपी में एंट्री हुई थी। नदबई में वे ABVP के अध्यक्ष और प्रमुख रहे। भरतपुर जिले के सह संयोजक और कॉलेज इकाई प्रमुख व जिला सह प्रमुख बने थे।

इसके बाद वे पार्टी में ही तरक्की करते गए। युवा मोर्चा भरतपुर के जिला मंत्री, जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री और 3 बार जिला अध्यक्ष भी रहे। इसके बाद भाजपा में जिला मंत्री, जिला महामंत्री और जिला अध्यक्ष भी रहे। बाद में पार्टी में प्रदेश के महामंत्री बनाए गए थे।

सरपंच से सीएम पद तक का सफर

साल 1992 में वह राम जन्मभूमि आंदोलन में जेल गए। 1991-1992 में उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिम्मेदारी ली। साल 2000 में वह अटारी गांव से सरपंच बने। 2010 से 2015 के बीच वह पंचायत समिति अटारी से पंचायत समिति सदस्य रहे। 2014 से 2016 तक प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। 2016 में

उन्हें प्रदेश महामंत्री का पद मिला ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button