देश

भाजपा का मुख्यमंत्री चुनने का तरीका, जेपी नड्डा ने बता कर चोंकाया एक इंटरव्यू में

Sanjay Chobisa,14 Dec 2023

भारतीय जनता पार्टी ने छततीसगढ़, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में सीएम की कुर्सी के लिए कैसे तीन नए चेहरों का चुनाव किया? इसकी पूरी इनसाइड स्‍टोरी भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने एजेंडा आजतक के इंटरव्‍यू में शेयर की है।

भाजपा ऐसे चुनती है मुख्‍यमंत्री

इंटरव्‍यू में जेपी नड्डा कहते हैं कि राज्‍यों में मुख्‍यमंत्री चुनने की प्रक्रिया काफी है, जिसे कम शब्‍दों में समझा पाना मुश्किल है। भाजपा गहरे रिसर्च के साथ हर कार्यकर्ता की गतिविधि, इतिहास व जवाबदेही को देखती है। सबका बहुत बड़ा डाटा बैंक भाजपा के पास है। उसी के आधार पर फैसले लेते हैं।

चुनाव की घोषणा होते ही शुरू की तैयारी

जेपी नड्डा कहते हैं कि राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में जब विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा हुई थी। तब ही भाजपा ने उम्‍मीदवारों को टिकट देने के साथ-साथ मुख्‍यमंत्री के नाम तय करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी। भाजपा ने दोनों तरह से तैयारी की थी कि अगर जीते तो विधायक दल का नेता कौन होगा और हारे तो नेता प्रतिपक्ष किसे बनाएंगे?

भजनलाल शर्मा, मुख्‍यमंत्री राजस्‍थान भजनलाल शर्मा को राजस्‍थान की कमान सौंपने के सवाल पर जेपी नड्डा कहते हैं कि ये संगठन के कार्यकर्ता हैं। तीन-तीन प्रदेशाध्‍यक्षों के कार्यकाल में महामंत्री रहे हैं। भाजपा 18 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इनके चयन से सबको यही संदेश देने की कोशिश रही कि कोई भी कार्यकर्ता कभी भी किसी भी बड़े पद तक पहुंच सकता है।

विष्‍णु देव साय, मुख्‍यमंत्री छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णु देव साय को मुख्‍यमंत्री चुनने की वजह जेपी नड्डा बताते हैं कि ये बहुत अनुभव वाले हैं। दो बार के अध्‍यक्ष रहे चुके हैं। दो बार के सांसद और एक बार के मंत्री रहे हैं। छत्‍तीसगढ़ में आदिवासी समाज के नेता को आगे बढ़ाने की अन्‍य पार्टियां हिम्‍मत नहीं कर पाईं, मगर भाजपा ने कर दिखाया।

मोहन यादव, मुख्‍यमंत्री मध्‍य प्रदेश

चर्चा थी कि पहले मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद सुभाष यादव मुख्‍यमंत्री बनने वाले थे, मगर अर्जुन सिंह दिग्विजय सिंह मुख्‍यमंत्री बना दिया था। यूपी व एमपी के यादव समाज की वह भरपाई अब भाजपा ने पूरी कर दी। इस पर जेपी नड्डा कहते हैं कि किसी समुदाय विशेष नहीं बल्कि भाजपा सबका साथ, सबका विश्‍वास व सबका प्रयास के सिद्धान्त पर काम करती है।

भाजपा के इसी सिद्धान्त के तहत किसी भी समाज के कार्यकर्ता को मुख्‍यधारा में आने का मौका मिलता है तो हम उसे जरूर आगे बढ़ाते हैं। मध्‍य प्रदेश में ओबीसी चेहरे के रूप में मोहन यादव को मुख्‍यमंत्री बनाने का मौका मिला।

सीएम में ये चीजें भी देखती है भाजपा

जे पी नड्डा कहते हैं कि मुझे किसी भी कार्यकर्ता का नाम व जगह बता दो। फिर महज तीन घंटे में उसकी पूरी कुंडली बता सकता हूं। गुस्‍से वाला है। प्‍यार मोहब्‍बत से बात करता है। सबको साथ लेकर चलता है। चिढ़ता है या नहीं। भागीदारी कैसी निभाती है या सिर्फ सामने ही आकर खड़ा हो जाता है। बड़ी जिम्‍मेदारी देने से पहले ये सब चीजें भी देखी जाती हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button