टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

कांग्रेस नेता पित्रोदा के चित्र पर भाजपाइयों ने पोती कालिख, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

संजय कुमार

कोटा 9 मई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा द्वारा हाल ही में भारत के निवासियों पर की गई रंगभेद और नस्ल भेद की टिप्पणी के विरोध में कानूनी कार्यवाही करने के विषय को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपा कोटा शहर द्वारा राष्ट्रपति के नाम, सीएडी स्थित संभागीय आयुक्त कोटा को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा द्वारा हाल ही में भारत के निवासियों पर की गई रंगभेद और नस्ल भेद की टिप्पणी में पूर्वोत्तर भारत के भारतीयों को चीनी जैसा और दक्षिण भारत के भारतीयों को अफ्रीकी जैसे,पश्चिमी भारत के भारतीयों को अरेबियन जैसा बताया है , तो उत्तरी क्षेत्र के भारतीयों को श्वेत ( यूरोपियन जैसा ) बता कर अपमानित किया गया है। जो कि प्रत्येक भारतवासी के प्रति गंदी गाली जैसा घृणित अपमान है। क्योंकि भारतवासी करोड़ों – करोड़ वर्षों से भारतीय ही है, सनातन है, हिन्दू है। यह रंगभेद व नश्ल भेद की टिप्पणी से हम आहत है, दुःखी हैँ, हमारी करोड़ों वर्षों से बनी हुईं सभ्यता एवं संस्कृति पहचान को आहत करने और क्षति पहुंचाने का प्रयत्न किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी इसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

वरिष्ठ नेता पंकज मेहता ने कहा की कांग्रेस नेता पित्रोदा का बयान बेहद शर्मनाक एवम् दुर्भागपूर्ण अपराध है । इससे देश की एकता एवम् अखंडता के साथ -साथ हमारी गौरवशाली संस्कृति को ठेस पहुँची है। वहीं कांग्रेस की सदैव देश को विभाजित एवम् अपमानित करने की नीती बेनक़ाब हुईं है ।

ज्ञापन पत्र के माध्यम से भाजपा शहर कोटा ने मांग की हैँ कि उपरोक्त बयान के विरुद्ध सम्बद्ध राजनैतिक दल के रूप में कांग्रेस पार्टी और व्यक्तिगतरूप से टिप्पणी कर्ता कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जाये।

ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष राकेश जैन, वरिष्ठ नेता पंकज मेहता, महिप सिंह सोलंकी, जिला महामंत्री मुकेश विजय, चंद्रशेखर नरवाल, मीडिया कोटा संभाग प्रभारी अरविंद सिसोदिया, एस टी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मीणा, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, रितेश चित्तौड़ा, देवेंद्र राही, जिला मंत्री राजेन्द्र अग्रवाल, जयदेव सुखेजा, हरिहर गौतम, रेखा खेलवाल, आशा चतुर्वेदी सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button