राजस्थान

भारत विकास परिषद की जयपुर में रीजनल कार्यशाला एवं दायित्व ग्रहण कार्यक्रम आयोजित

संजय कुमार

जयपुर 11 मई, भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन की दो दिवसीय रीजनल कार्यशाला एवं रीजनल दायित्व ग्रहण कार्यक्रम आज जयपुर स्थित रीजनल भवन पर आयोजित किया गया, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में राजस्थान राज्य के विभिन्न प्रांतो के प्रान्तीय पदाधिकारी, रीजनल एवं केंद्रीय सदस्यों ने इस कार्यशाला में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विभिन्न सत्रो के माध्यम से चर्चा प्रारंभ की, इसके साथ ही संगठनात्मक विस्तार एवं परिषद के आगामी आयोजनों पर चर्चा की गई, कार्यशाला का उद्घाटन आज दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ प्रारंभ हुआ भारत विकास परिषद के रीजनल अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया, भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कार्यशाला के उद्देश्य विषय पर अपना उद्बोधन दिया एवं कार्यशाला के माध्यम से भारत विकास परिषद के कार्यों को किस प्रकार गति दी जा सकती है इस पर विस्तार से अपनी बात रखी भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डीडी शर्मा ने भारत विकास परिषद के लक्ष्य, उद्देश्य और दर्शन विषय पर अपना मार्गदर्शन दिया, द्वितीय सत्र में उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनीत गर्ग ने स्वस्थ- समर्थ- संस्कारित भारत के निर्माण में भारत विकास परिषद की प्रभावी भूमिका, उसकी कार्यप्रणाली एवं योगदान के विषय में अपना मार्गदर्शन दिया, भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम रीजन के क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने भारत विकास परिषद का संगठनात्मक स्वरूप, नियम एवं विनिमय और बैठकों के कार्यक्रम का प्रोटोकॉल विषय पर अपनी बात रखी एवं राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन सेवा एवं ग्राम विकास मुकुंद सिंह राठौड़ ने सेवा, ग्राम विकास एवं ग्रामीण स्वास्थ्य विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया, इसके साथ ही भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपत् खुरदिया ने शाखाओं और प्रांत के वित्तीय प्रबंधन ,ट्रस्ट और समिति के नियम और विनिमय विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी एवं वित्तीय प्रबंधन के बारे में सभी को आवश्यक जानकारी दी ,इसके साथ ही संस्कार, संपर्क, महिला सहभागिता का संगठन और संवर्धन अनेक विषयों पर चर्चा की गई, इसके पश्चात समूह के अनुसार विभिन्न विषयों पर प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा की गई कार्यशाला के दूसरे दिन भी विभिन्न क्षेत्रों में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारीओ द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा सदस्यों के साथ की जाएगी एवं परिषद के कार्य को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए एवं संरचनात्मक दृष्टि से परिषद का किस प्रकार विस्तार किया जाए इस बात पर कार्यकर्ताओ से चर्चा की जाएगी, वक्ताओं ने बताया कि स्वस्थ -समर्थ और संस्कारित भारत का निर्माण परिषद का लक्ष्य है इसी दृष्टि से कार्यशाला का आयोजन किया गया है ताकि यहां से पदाधिकारी आगे प्रांत एवं शाखा स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ इन सभी विषयों पर चर्चा कर सभी को जानकारी देंगे, संगठनात्मक दृष्टि से भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर पश्चिम रीजन में कुल सात प्रांत है जिनमें 15 हजार से अधिक सदस्य एवं 270 के लगभग शाखाएं हैं, कार्यशाला में प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद के रीजनल अतिरिक्त महामंत्री कमल सुरेखा, राष्ट्रीय सेवा उपाध्यक्ष सीताराम गोयल, दक्षिण पूर्व प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय, प्रांतीय महासचिव हिमांशु चतुर्वेदी, वित्त सचिव अरविंद गर्ग ,प्रान्तीय उपाध्यक्ष विजय सिंह, महेंद्र नागर, प्रांतीय संगठन मंत्री रवि प्रकाश मुंद्डा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button