बारां जिले के ग्राम फलदी बांसथूनी में आबकारी विभाग की कार्रवाई
प्रमुख संवाद
बांरा, 12 मई।
बारां जिले के ग्राम फलदी बांसथूनी में आबकारी अधिकारी सहदेव सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत फलदी गांव में आबकारी विभाग ने रेड गश्त कर सुरेश पुत्र छोटूलाला जाति बैरवा के मकान से मुल्जिम मलखान सिंह पुत्र घसीलाला जाति सहरिया निवासी फलदी के कब्जे से देशी शराब के 288 पव्वे व 39 बीयर की बोतले एव एल जी का फ्रीज बरामद कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। सुरेश मौके से फरार होने में सफल रहा।
दूसरी कार्यवाही बांसथूनी में मुल्जिम हरिओम पुत्र भंवरलाल जाति बैरवा ग्राम पिजना थाना भवरगढ़ के कब्जे से 863 देशी शराब के पव्वे व 12 बीयर की बोतले 110 अंग्रेजी शराब के पव्वे के साथ बरामद कर मौके से गिरफ्तार किया गया आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है नारायण सिंह तोमर आबकारी थाना शाहाबाद द्धारा किया गया