क्राइम

कोटा पुलिस के हाथ लगी सफलता, 31 लाख रूपये की लूट का 50 हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 06 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि दिनांक 21.06.23 को जितेन्द्र मेहता ने बयान दिया कि दिनांक 21.6.23 को विनय गोयल सेठ के कहे अनुसार रामचन्द्रपुरा छावनी से रावतभाटा रोड सिन्धी कोलोनी स्थित नितेश जिन्दल की मोबाईल की दुकान से 31 लाख रूपये प्राप्त किये। जिसको काले बैंग में रखकर गले में लटकाकर स्कूटी से छावनी गौदाम जा रहा था। तभी टीचर्स कॉलोनी गुमानपुरा से गुजरते समय दो मोटरसाईकिल से आमने सामने तीन-तीन व्यक्ति आये और स्कूटी के आडे फिरकर चाकू से वार कर मेरा रूपये से भरा बैग छीनकर ले गये। इत्यादि पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते अज्ञात अभियुक्तगण की तलाश की जिसमे 6 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार हो चुके थे एक वाछित अभियुक्त शाकिर उर्फ शुटर की तलाश हेतु कोटा पुलिस लगातार प्रयासरत थी जिस पर पुलिस महानिरीक्षक रेंज कोटा, कोटा की तरफ से 50 हजार रूपये की ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त शाकिर उर्फ शुटर की गिरफ्तारी के लिये मुख्यालय स्तर पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी प्रयासरत थी जिस पर संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के नेतृत्व में भवानी सिंह वृताधिकारी वृत प्रथम कोटा शहर के साथ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम का गठन किया।

टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रात्री मे शाकिर उर्फ शुटर पुत्र निजामुद्दीन जाति मुसलमान निवासी मस्जिद के पिछे संजय नगर थाना विज्ञान नगर कोटा शहर की संजय नगर विज्ञान नगर कोटा मे सीआईडीसीबी को छिपने की सूचना मिली जिसपर थानाधिकारी गुमानपुरा को अवगत करवाया गया। जिस पर थानाधिकारी गुमानपुरा द्वारा मय टीम के दबिश देकर उक्त वांछित ईनामी अभियुक्त शाकिर को बापर्दा गिरफ्तार किया। उक्त प्रकरण में पूर्व में मुलजिमान इनायत हुसैन, बिष्णु प्रजापति, इरफान अंसारी, नरेश, साजिद, शाहजमा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button