धर्म

श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की संत शाला व सात्विक रसोई का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ने किया  

संजय कुमार

कोटा, 3 अप्रैल।  प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान जन्म कल्याण महोत्सव पर लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला ने श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर महावीर नगर द्वितीय संतशाला व सात्विक रसोई का लोकार्पण किया। मंदिर अध्यक्ष दर्पण जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला,अध्यक्षता कर रहे ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार हीरालाल नागर ,विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप शर्मा,प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी , पार्षद गोपाल राम मंडा, योगेश राणा, रीटा सलूजा ने मंदिर भगवान आदिनाथ के दर्शन किए और श्रीफल भेंट किया। उन्होने नवनिर्मित संतशाला का देखा और अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

त्याग व समर्पण के सिद्धांत

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने उद्बोधन में जैन समाज के सिद्धांतों पर विचार व्यक्त किए उन्होने कहा कि यह जैन समाज की ओर प्रशंसनीय कदम है कि संत शाला में हर धर्म के संतो को स्थान मिला है। उन्होने सात्विक रसोई के विषय में कहा कि हम जैसा अन्न खाते है वैसा ही मन हो जाता है ऐसे में सात्विक रसोई से मिले पौष्टिक आहार हमारे तन व मन दोनो के लिए लाभकारी है।

प्रभात फेरी व विधान
मंदिर समिति में महामंत्री  विजय पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों सहित नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन का स्वागत व सम्मान समाज ने मोतियों की माला व दुप्पटे से किया। कोषाध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि आदिनाथ भगवान जन्म कल्याण महोत्सव के तहत बुधवार प्रातः 5:30  प्रभात फेरी में भक्ति भाव से लोग जुड़े। प्रातः 7:30 शांतिधारा,प्रातः 8:00 आदिनाथ विधान के बाद 10:30 बजे हवन किया गया। कार्यक्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन नांता,कार्याध्यक्ष जे के जैन, महामंत्री विनोद जैन टोरणी,लोकेश जैन सीसवाली वाले अशोक जैन,अभय जैन, गजेंद्र जैन, महावीर पाटनी,आर्किटेक्ट पीयूष लाहोटी, विकास जैन, जय जैन,पारस जैन  व अन्य पदाधिकारी व जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

संतो व विद्यार्थियों को मिलेगा आवास
अध्यक्ष दर्पण जैन ने बताया कि हर धर्म के संतो के लिए संत शाला का निर्माण करवाया गया है। यहां वातानुकूलित व अत्याधुनिक कक्षों मे हर धर्म संतों को आवास दिया जाएगा। महावीर नगर दिगंबर जैन मंदिर द्वितीय समिति की ओर से बनी अतिथि शाला में देशभर से आने वाले सर्व समाज के कोचिंग स्टूडेंट्स को भी आवास व सात्विक भोजन मिलेगा।स्टूडेंट्स के माता- पिता अतिथि शाला में पांच दिन तक रह सकेंगे। अशोक जैन, अभय जैन की देखरेख में निर्माण किया गया है।यहां सुविधायुक्त कॉन्फ्रेंस हाल का निर्माण करवाया गया है। प्रोजेक्टर के साथ एलईडी एवं स्पीकर एवं बैठने की व्यवस्था रहेगी। चातुर्मास से लेकर मंगल प्रवेश पर आने वाले साधु-साध्वियों के लिए निवास की समस्या का समाधान हो जाएगा जो विशेष कमरों में निवास करेंगे।

यह खासियत है रखता है मंदिर
अध्यक्ष दर्पण जैन ने  बताया कि श्रद्धा व भक्ति का केंद्र महावीर नगर द्वितीय का श्री 1008 आदिनाथ जैन मंदिर जीर्णोद्धार के उपरान्त भव्य,आकर्षक व अति सुंदर हो गया है। मंदिर परिसर में भक्तामर स्त्रोत का चित्रों के साथ वर्णन है। अभय जैन व अशोक जैन ने बताया कि  मंदिर में कुल 11 प्रतिमाएं हैं।प्रथम तल पर  मूलनायक आदिनाथ भगवान विराजमान हैं। प्रतिमा की ऊंचाई करीब सवा छह फीट है। भगवान आदिनाथ के साथ  शांतिनाथ तथा चौबीसी है। द्वितीय तल पर शेष प्रतिमाएं स्थापित की गई है। शेष मंजिलों  पर संत आवास व सभागार है। मंदिर में चन्द्रप्रभु, पदमप्रभु,शांतिनाथ, सिद्ध भगवान, पार्श्वनाथ भगवान की दो चौबीसी,भगवान महावीर कि दो व अन्य प्रतिमाएं हैं। आठ प्रतिमाएं अष्टधातु से निर्मित है। मंदिर का शिखर करीब 108 फीट ऊंचा है। इस पर स्वर्ण कलश दमक रहा है। स्वर्ण ध्वजा भी  विशेष है।  हर सप्ताह रविवार को भक्तामर विधान का आयोजन किया जाता है। कई वर्षों से निरंतर जारी है। दशलक्षण पर्व, महावीर जयंती पर विशेष आयोजन होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button