टॉप न्यूज़राजस्थान

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर निभाई जिम्मेदारी, लोकतंत्र की खूबसूरती के दिखे विविध रंग

संजय कुमार

कोटा 26 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2024 अंतर्गत मतदान दिवस पर शुक्रवार 26 अप्रेल को कोटा में मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वरिष्ठजन, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, नव मतदाता सभी ने देश के प्रति अपने कर्तव्य को सर्वोपरी रखते हुए मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के लिए विभिन्न श्रेणियों में बूथों को सुसज्जित किया गया। पिंक, युवा, ग्रीन, यूनिक, मॉडल, दिव्यांग आदि थीम पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोट डाले।
मतदान के प्रति उत्साह हैप्पी आवर्स में अधिक देखने को मिला। गर्मी के चलते शुरूआती घंटों में अधिक मतदाता मतदान के लिए पहुंचे। मतदान केन्द्रों पर गर्मी से बचाव के मध्यनजर छाया, शीतल जल, बैठक व्यवस्था की सुविधाएं दी गई। साथ ही ओआरएस घोल पिलाने की भी विशेष व्यवस्था की गई।
जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला, युवा, दिव्यांग, हरित एवं विभिन्न थीम आधारित बूथ बनाकर उन्हें विशेष प्रकार से सुसज्जित किया गया। जिनका मतदाताओं में खासा आकर्षण रहा। इन बूथों पर मतदाताओं ने मतदान के बाद उत्साह के साथ फोटो खिचवाए और सेल्फी ली। बूथों पर मतदाताओं का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया। हैप्पी आवर्स में वोटिंग करने वाले मतदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। हरित बूथों पर पौधारोपण भी करवाया गया। दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को सुगम मतदान कराने के लिए वॉलिंटियर्स सक्रिय रहे। उन्होंने व्हीलचेयर पर ऐसे मतदाताओं को मतदान स्थल तक लाने ले जाने में सहायता की।

अप्रवासीय भारतीय गुप्ता दंपत्ति 

इन मतदाताओं के जज्बे को सलाम
गुंजारा, लोढ़ाहेडा में 108 वर्षीय भूरी बाई मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर के माध्यम से पहुंचकर लोकतंत्र में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज कराई। इसी तरह दादाबाड़ी स्थित विद्या मंदिर स्कूल में मतदान केन्द्र पर 93 वर्ष की मतदाता महेंद्र कौर ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाई। विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर में सूरजपोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूथ नम्बर 180 पर 90 वर्ष की मतदाता शांति बाई मतदान बूथ पर पहुंची और लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाई।

न्यू बोर्न के साथ किया मतदान-
तलवंडी स्थित मतदान केन्द्र पर अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ पति-पत्नी पहुंचे जहां उन्होंने अपने मताधिकार के बाद सेल्फी बूथ पर न्यू बोर्न के साथ प्रसन्नता से फोटोशूट कराया।
विवाह की रस्मों के बीच बूथ पर पहुंची मुस्कान-
सुल्तानपुर में युवती मुस्कान ने लोकतंत्र के प्रति अपनी बडी जिम्मेदारी समझते हुए विवाह रस्मों के बीच मताधिकार का प्रयोग किया। वह मेहंदी सजे हाथों से उत्साह के साथ बूथ पर पहुंची और मतदान किया।

नव मतदाताओं में छाया उल्लास-
पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में भी मतदान करने को लेकर उत्साह देखने को मिला। विभिन्न बूथों पर नव मतदाता उत्साह के साथ पहुंचे और स्याही के निशान के साथ सेल्फी ली। प्रथम बार मतदान करने वाले नव मतदाता को प्रमाण पत्र प्रदान किए। तलवंडी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने बूथ पर एनआरआई युवती ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि वो खासतौर से मतदान के लिए भारत आई हैं।

किन्नर समुदाय ने निभाई जिम्मेदारी-
लोकतंत्र के महोत्सव में किन्नर समुदाय ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किन्नर समुदाय के मतदाताओं का मतदान केंद्र पर माला पहनकर अभिनंदन किया एवं उनको मतदान के लिए शुभकामनाएं भी दी। किन्नर समुदाय के मतदाता समूह में मतदान केंद्र पर पहुँचे एवं मतदान किया एवं सभी अन्य लोगों को सही उम्मीदवार चुनने के लिए प्रेरित किया। सेल्फी ली और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। मंगलामुखी नैना देवी ने पंजाब से पहुंचकर कोटा में अपने मतदान का उपयोग किया। लोकतंत्र के पर्व पर मतदान करके अपने आप पर गर्व और खुशी जाहिर की और साथ ही एक सेल्फी भी समाज में शेयर करी।

मंगलमुखी नैना देवी

सुगमता से हुआ मतदान-
मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठजनों के लिए सुगम मतदान की आदर्श व्यवस्थाएं रहीं। मतदान बूथ पर दिव्यांग एवं वरिष्टजन मित्रों ने दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को सुगम एवं सरल तरीके से मतदान करने में सहायता की। प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं वॉलिंटियर की व्यवस्था की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button