Uncategorized

बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह संपन्न, 35 सदस्य जम्बो कार्यकारणी ने पद एवं गोपनियता की शपथ

संजय कुमार

कोटा, 9 अप्रैल । बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह देवली अरब रोड स्थित एक रिसॉर्ट पर संपन्न हुआ । बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह कानावत सचिव लक्षमण सिंह चौधरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कोटा उपभोक्ता होलसेल सहकारी भण्डार लि. के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला रही। समारोह की अध्यक्षता लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने की । समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के सरक्षंक महावीर नायक राम मोहन मित्रा बाबला राकेश, साफेला सोनम धवन धनश्याम सिंह दोलत राम राकेश मिश्रा रहे ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बिरला ने होली एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास का आधार यहां के व्यापारी कौम है यहां एकजुटता व स्नेह से कार्य करते है इसलिए यहां विकास का पहिया घूमा है और निरन्त ऐसे बढता रहेगा। बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति में 400 से अधिक मेम्बर है इसकी यही एकता उन्हे आगे लाने में और विकसीत होने मे मदद पहुचा रही है। बिरला ने व्यापारियों को हर संभव मदद की उम्मीद दी।समारोह की अध्यक्षता करते हुए लाडपुरा विधायक कल्पना देवी नेअपने उद्बोधन में कहा कि
क्षेत्र के विकास के लिए विधायक के तौर पर मेरी जिम्मेदारी बोरखेडा क्षेत्र का विकास है व्यापारी हमें जो भी सुझाव देने उनके साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में भूमिका का निर्वहन किया जाएगा।

मोतियों की माला है व्यापार संघ
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि देवली अरब रोड, बोरखेड़ा थेकडा रोड़, बांरा रोड, 60 फीट रोड, पर क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां निरंतर बढ़ रही है। उन्होने कहा कि कोटा व्यापार संघ 25 वर्षो से गति​शील है और इन वर्षो में 170 से अधिक व्यापारिक संगठन मिलकर कोटा व्यापार संघ बना है कोटा व्यापार संघ एक मोतिायो की माला है जिसमें सभी संगठन मोती है। जैन व माहेश्वरी ने कहा कि व्यपारियों के हितों के लिए व्यापार संघ सदैव सक्रिय रहा है और समय—2 पर अपनी आवाज उठाता रहा है।
जैन व माहेश्वरी ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ राज्य का सबसे सशक्त संगठन के रूप में कार्य कर रहा है जिसका मूल उद्देश्य व्यापारिक समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ शहर के चहुमुखी के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना है।

बोरखेडा बना बडा व्यापारिक केन्द्र
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ने कहा कि कोटा के विकास में व्यापारी समुदाय भी अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं उन्होंने आने वाले चुनाव में सभी व्यापारियों से शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील की। बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के संरक्षक महावीर नायक एवं राम मोहन मित्रा बाबला ने कहा कि बोरखेडा बहुत बड़ा व्यापारिक क्षेत्र बन गया है यहां सभी तरह का व्यापार होता है हम कोटा व्यापार महासंघ के साथ मिलकर व्यापारिक विकास को सर्वोपरी मानते हुए कार्य करेंगे । इस अवसर पर बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष शंभू सिंह कानावत एवं सचिव लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र के सभी व्यापारियों के साथ क्षेत्र में आने वाली हर समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेंगे एवं सामाजिक व्यापारिक प्रगति के लिए संस्था सदेव कार्य करती रहेगी उन्होंने बताया कि अभी संस्था के 410 सदस्य बन गए हैं और जल्दी हम इसकी संख्या 500 तक पहुंचाएंगे ।इस क्षेत्र में कोई बड़ी व्यापारिक संस्थाओ की कभी महसूस की जा रही थी आसपास कोई संस्था न होने के कारण व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था आज बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति में बोर खेडा देवली अरब रोड बारां रोड थेकड़ा रोड 60 फीट रोड एवं आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों को इसमें शामिल किया गया है एवं सभी क्षेत्र के प्रभारियो की अलग-अलग नियुक्ति की गई है जिससे व्यापारियों की समस्या का वही पर समाधान हो सके हम कोटा व्यापार महासंघ के साथ मिलकर कार्य करेंगे ।

इन्होने ली शपथ
इस अवसर पर अतिथियों ने बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें अध्यक्ष शंभू सिंह कानावत सचिव लक्ष्मण चौधरी,कोषाध्यक्ष हरिओम सुमन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र राठौर, मीडिया प्रभारी प्रसन्न माहेश्वरी, उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र मीणा कुलदीप कुशवाहा निपुण सिंघवी, संगठन मंत्री चंद्रबली प्रसाद ,सह सचिव दिनेश कुमार गुप्ता,राघवेंद्र शक्तावाद महेंद्र मालीवाल हेमंत सेन नरेंद्र कुशवाहा व 12 कार्यकारिणी सदस्य सहित कुल 35 लोगो ने शपथ ली । समारोह मे में तलवण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र दुबे जवाहर नगर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश माहेश्वरी चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार संघ के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य सोनू खुदरा व्यापार संघ के जयदेव सुखेजा सहित क्षेत्र के सैकड़ो व्यापारियों ने भाग लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button