लोकल न्यूज़

स्वच्छता मार्च सफ़ाई अभियान के तहत 10वें दिन एरोड्राम स्थिति सम्पूर्ण मोटर मार्केट क्षेत्र में सफाई एवं स्वच्छता कार्य हुए

संजय कुमार

प्रेस नोटl 10/03/2024-: नगर निगम कोटा दक्षिण एवं शहर में संचालित सामाज़िक संस्थाओं तथा जनसहयोग से चलाये जा रहे स्वच्छता मार्च सफ़ाई अभियान के तहत 10वें व अंतिम दिन एरोड्राम स्थिति सम्पूर्ण मोटर मार्केट क्षेत्र में सफाई कार्य हुए।

 

उपमहापौर पवन मीणा ने बताया कि, इस अभियान के अन्तर्गत संस्थाओ से जुड़े सभी स्वयंसेवकों, एलन स्वच्छता ब्रिगेड, निगम सफाई कर्मियों द्वारा पूरे मोटर मार्केट में सफाई कार्य कार्य किये गए, 2जेसीबी, 3 डंपर, 8 टिप्पर, 2 ट्रैक्टर ट्रॉली की सहायता से कचरा ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया l सफाई कार्य उपरांत उप महापौर पवन मीणा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, मारुति भाटिया ग्रुप के निदेशक प्रेम भाटिया, एलन कोचिंग संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट गौरव माहेश्वरी व अजय जांगिड़, नगर निगम कोटा दक्षिण के अतिरिक्त आयुक्त जवाहरलाल जैन ने इस 10 दिवसीय अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले सभी संस्थाओं के सदस्यों, स्वयंसेवको, एलन स्वच्छता ब्रिगेड, निगम सफाई कर्मियों तथा आमजन को संबोधित करते हुए कहा की, यह इस अभियान का समापन जरूर है, लेकिन हम सभी को मिलकर ऐसे अभियान जब तक आयोजित करने हैं, तब तक की शहर का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं हो जाए तथा कोटा शहर शिक्षा के साथ ही स्वच्छता पायदान में अव्वल नहीं आ जाए l तत्पश्चात इस अभियान में सहयोगी रहे स्वयंसेवको, सफाई कर्मियों को माला पहनाकर एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनको इस कार्य के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया l

 

इस अभियान में उप महापौर पवन मीणा, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, मारुति भाटिया ग्रुप के चेयरमैन प्रेमजी भाटिया, अतिरिक्त आयुक्त जवाहरलाल जैन, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक महेश्वरी, एलन कोचिंग संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट गौरव माहेश्वरी व अजय जांगिड़, कोटा देवली अरब रोड व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक नामदेव, समाजसेवी एवं व्यापारी अनिल मुंदडा,अनिकेत जैन, स्थानीय पार्षद कपिल शर्मा हाडोती अहीर यादव महासभा से अभिषेक यादव चेतन यादव, आरोहण सेवा संस्थान, कोटा हाइक, कोटा कम्युनिटी, मोशन कोचिंग संस्थान, नींव फाउंडेशन,जैन सोशल ग्रुप, जैन स्वेताम्बर सोशल ग्रुप, कोटा खाद बीज भंडार संघ, रोटरी क्लब, राउंड टेबल, जेसीआई, एस एस आई, कोटा व्यापार महासंघ, कोटा मोटर साइकिल ट्रेडर्स संस्थान, तलवण्डी आजाद मार्केट व्यापार संघ, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन,दी एस एस आई एसोसियेशन,शिवपुरा हनुमान नगर व्यापारी समिति,शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार संघ,ट्रांसपोर्ट कंपनी एसोसियेशन आदि दर्जनों संस्थाओं, एलन स्वच्छता ब्रिगेड, निगम सफाई कर्मियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभायी गयीl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button