लोकल न्यूज़

’’स्वच्छता मार्च’’- नगर निगम कोटा दक्षिण का पांचवे दिन जवाहर नगर में चला सफाई अभियान

संजय कुमार

कोटा:- 5 मार्च।  नगर निगम कोटा दक्षिण एवं शहर में संचालित सामाजिक संस्थाओं तथा आमजन के सहयोग से 1 मार्च से 10 मार्च  तक चलाये जा रहे ’’स्वच्छता मार्च’’ सफाई अभियान के पडाव में पांचवे दिन जवाहर नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में स्वच्छता कार्य हुए।

उपमहापौर पवन मीणा ने बताया कि, इस दस दिवसीय अभियान के अन्तर्गत सभी ’’सफाई सैनिक’’ जवाहर नगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास एकत्रित होकर अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई हेतु रवाना हुए। उन्होने बताया कि इस अभियान को विभिन्न संस्थाओं एवं आमजन का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे कोटा शहर स्वच्छ, सुन्दर एवं स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आयेगा।

विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि, ’’स्वच्छता मार्च’’ सफाई अभियान निश्चित ही शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने तथा आमजन को जागृत करने में सफल होगा। उन्होने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए आमजन तथा शहर में संचालित विभिन्न संस्थाओं को इससे जुड़ने की अपील भी की।

इस सफाई अभियान में विधायक संदीप शर्मा समेत, भाटिया ग्रुप के चैयरमैन प्रेमजी भाटिया, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, स्थानीय पार्षद सुरेन्द्र कलवार, सुदर्शन गौतम, विवेक मित्तल, संजीव विजय, समाज सेवी राजेन्द्र  खण्डेलवाल, अनिकेत जैन, आरोहण सेवा संस्थान, कोटा कम्यूनिटी, जेसीआई कोटा मेन, जेसीआई कोटा एलिगेन्स, नींव फाउण्डेशन, एलन स्वच्छता ब्रिगेड, स्वास्थ्य निरिक्षक शिवकुमार, सुरेन्द्र पंवार एवं सफाई कर्मचारियों, जेसीबी, डम्पर, ट्रैक्टर-ट्रोली की सहायता से करीब 4 टन गंदा मलबा तथा कचरे को उठवाकर ट्रेचिंग ग्राउण्ड पहुंचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button