Uncategorized

समर्थ नारी- सशक्त भारत के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्रेष्ठ कार्य कर रही भारत विकास परिषद- 

संजय कुमार

कोटा 9 मार्च, भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण- पूर्व प्रांत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज रोटरी बिनानी सभागार शॉपिंग सेंटर पर समर्थ नारी- सशक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन थी, विशिष्ट अतिथि कृषि विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सुनीता डागा रही

 

इस अवसर पर उपस्थित भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं से आई मातृशक्ति एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके परिवार की देखभाल करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक उसे व्यक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए जो जीवन में संघर्ष करके आगे बढ़ते हैं काम सीखने की कोई उम्र नहीं होती उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में कार्य कर रही है उन्होंने इस अवसर पर साइबर क्राइम एवं यातायात नियमों से जुड़ी कई बातों की जानकारी भी दी।

 

कृषि विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सुनीता डागा ने कहा की महिलाएं सशक्त होंगी तो वह अपने परिवार को जिम्मेदारी से संचालित कर सकती है महिलाएं परिवार की धुरी होती है उन्होंने कहा कि आज समाज में जो महिलाएं पिछड़ी है, वंचित है उनको भारत विकास परिषद जैसी संस्थाओं के माध्यम से अगर हम थोड़ा भी सहयोग करके उनका जीवन स्तर ऊपर लाने में सफल रहे तो यह बहुत श्रेष्ठ कार्य होगा

 

भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष किशन पाठक ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि भारत विकास परिषद की शाखाओं द्वारा एक शाखा- एक बस्ती कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बस्ती में शाखा द्वारा 10 निर्धनतम परिवारों का चयन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है उनको रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं जिसमें सिलाई, ब्यूटीशियन कोर्स ,कंप्यूटर ट्रेनिंग जिनके माध्यम से आने वाले समय में वह अपने परिवार का लालन-पालन कर सके, ऐसे लाभार्थी परिवारों को आज इस मंच पर सम्मानित किया जा रहा है कार्यक्रम को भारत विकास परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश विजय एवं प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा, रानी लक्ष्मीबाई शाखा सचिव उमा पालीवाल, मां पन्नाधाय शाखा अध्यक्ष कविता शर्मा एवं अहिल्या शाखा सचिव शीलू जैन ने भी संबोधित किया एवं शाखाओं द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित सभी लोगों को दी, इस अवसर पर भारत विकास परिषद की शाखाओं के माध्यम से लाभान्वित परिवारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत माता एवं विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई अतिथियों को शॉल एवं दुपट्टा उड़ाकर उनका अभिनंदन पदाधिकारीओ द्वारा किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान वंदे मातरम से हुआ एवं समापन जन गण मन द्वारा किया गया इस अवसर पर भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button