Uncategorized

विप्र फाउंडेशन ई जॉन की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित, बांरा,  बूंदी और झालावाड़ के पदाधिकारी रहे उपस्थित, आगामी गतिविधियों पर हुई चर्चा

संजय कुमार

कोटा 18 मार्च। विप्र फाउंडेशन ई जॉन की प्रदेश स्तरीय बैठक मंगलेश्वरी गार्डन रंगबाड़ी रोड, कोटा पर आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया),अध्यक्षता नवल किशोर शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथियों में कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी प्रदेशाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्षा शशि शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष के बी गौतम, रघुनंदन गौतम प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, डॉ. हेमराज भारद्वाज चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, पंडित प्रदीप जोशी व आर एस व्यास मंचासीन रहे।

फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में कोटा बूंदी, बारां, झालावाड़, रावतभाटा, बिजोलिया आदि शहरों के पदाधिकारी उपस्थित रहे का दुपट्टा धारण करवा कर स्वागत किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने सबसे पहले गत वर्ष 27 अगस्त को आयोजित विप्र महाकुंभ में समाज बंधुओ द्वारा दिए सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वह आप लोगों की मेहनत का ही प्रतिफल था जो हाडोती की धरती पर इतना बड़ा सफल आयोजन
संपन्न हो सका। जिसने ब्राह्मण समाज की कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम किया। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि जहां भी मेरे भाई और बहनों को मेरी आवश्यकता होगी मैं हर कदम पर आपके साथ खड़ा रहूंगा। शर्मा ने कहा कि हम एक झूट होकर रहेंगे तो राजनीति में पार्टियों भी हमारा संख्या बल दिखेगा उन्होंने कहा कि बंद मुट्ठी लाख की, खुली तो खाक की है मुट्ठी को मजबूत कर लो एक बार अग्नि परीक्षा जरूर होगी आने वाला समय आपका है आपकी कोई भी बात हो आपके लिए आपका भाई खड़ा है। बस हमें एकजुट होने की आवश्यकता है।

प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने संगठन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर जिले में एक मजबूत संगठन तैयार करना है और हर दो माह में जिला स्तर पर मीटिंग होनी है सभी जिला अध्यक्ष आगामी समय के कार्यक्रमों की तारीख तय करें, हर व्यक्ति का एक निश्चित रूप से मासिक शुल्क निर्धारित करके सबको एक जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त कर एक वेलफेयर फंड की योजना बनानी है जो किसी भी हमारे भाई बंधु के कार्यक्रम में आ रही बाधा, पढ़ाई में पैसों की दिक्कत हो तो हमें उसकी मदद करनी है। इसी तरह मातृशक्ति भी
फंड तैयार कर जरूरतमंद समाज की मा, बहनो का सहयोग करेगी। हमारा जो संगठन है कहीं भी कोई भी व्यक्ति कहां का भी हो सकता है और कहीं से भी हो हमारे संगठन की सहायता ले सकता है, हर जिला अध्यक्ष सुनिश्चित करें उनके पास हमारे संगठन के पदाधिकारी के नंबर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दायित्व नहीं निभा सकता हों या असमर्थ है तो पद भी छोड़ सकता है। जिला स्तर पर 2 माह में एक बैठक होगी यह जिला अध्यक्ष सुनिश्चित करें। अगर जिला अध्यक्ष किसी कार्यक्रम की घोषणा करता है तो प्रदेश का दायित्व बनता है उसे कार्यक्रम की रूपरेखा कैसे बनाई उसके पास अर्थ की व्यवस्था कहां से आएगी देखना है। वही उन्होंने राजनीति पर बोलते हुए कहा कि हम किस्मत वाले हैं कि 35 साल के बाद बीजेपी सरकार में जाकर हमें यह अवसर मिला बीजेपी पार्टी में भी प्रदेश अध्यक्ष बना है सन 1990 में हरदेव जोशी मुख्यमंत्री हुए थे ब्राह्मण समाज के इसके बाद एक छोटे से कार्यकर्ता को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाकर और हमारे समाज को प्रतिनिधित्व देकर ब्राह्मण समाज का मन बड़ा है।

इससे पूर्व शहर जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा, विकास तिवारी, कपिल शर्मा बारां, बृजभूषण छाबड़ा, सुरेश शर्मा, विजय रामगंज मडी, विकास शर्मा, दीपेश शर्मा नवीन शर्मा बरखा शर्मा, श्रुति शर्मा मुकेश दाधीच, गिरधर गोपाल शर्मा भवानी मंडी, के के शर्मा रावतभाटा, विजय गौतम, रामगंजमंडी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिसूदन शर्मा, दिनेश शर्मा, अनीता शर्मा, वैभव दाधीच, मोनिका शर्मा, राधा शर्मा बारां, बरखा शर्मा झालावाड, विजयलक्ष्मी बूंदी, दुष्यंत शर्मा, डॉ अमित व्यास आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी व हरिसूदन शर्मा ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button