टॉप न्यूज़

सरकारी स्कूल के पास सरस बूथ पर बिक रहा तंबाकू युक्त गुटका, सिगरेट के खिलाफ नगर निगम कोटा दक्षिण की कार्रवाई, डेयरी विभाग कब जागेगा?

संजय कुमार

कोटा 2 फरवरी। शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के आसपास तंबाकू युक्त गुटका, सिगरेट की  बिक्री पर रोक के आदेश के बाद नगर निगम कोटा दक्षिण आयुक्त सरिता सिंह के आदेश पालना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के नेतृत्व में उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही महावीर नगर थाने के सामने सरकारी स्कूल के गेट के बाहर लगी सरस की बूथ डेयरी और अन्य दुकानों पर कार्यवाही करी, जहां से अवैध बिक्री के लिए रखे गए काफी मात्रा में मादक पदार्थ तंबाकू युक्त  गुटके, सिगरेट और जर्दो के पैकेट बरामद किए। सरकारी नियम यह कहता है कि कोई भी सरकारी गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं और कार्यालय से 50 मीटर की दूरी तक तंबाकू युक्त मादक पदार्थ की बिक्री पर पाबंदी रहेगी।

राकेश व्यास ने बताया कि जल्दी ही पूरे शहर में इस तरह की कार्यवाही करी जाएगी जहां पर कोचिंग संस्थानों स्कूलों और सरकारी कार्यालय के पास तंबाकू युक्त मादक पदार्थ बिक रहा होगा वहां से जप्त किया जाएगा। शुरू में इन दुकानदारों से समझाइश करी जाएगी परंतु फिर भी कोई दुकानदार या गुमटी वाला आदेश नहीं मानता तो उसके खिलाफ कानून प्रक्रिया के तहत चालान भी बनाए जाएंगे।

सरस डेयरी विभाग कब जागेगा

नगर निगम कोटा उत्तर, दक्षिण के सभी वार्डों में सरस डेयरी विभाग द्वारा दूध सप्लाई के लिए बूथ संचालित किए जाते हैं। बूथ संचालक डेयरी विभाग के नियमों का हवाला देते हुए बूथ तो आवंटित करवा लेता है परंतु इन बूथ पर  संचालक के द्वारा के डेयरी पदार्थ की बिक्री के साथ-साथ अन्य कंपनियों के डेयरी पदार्थ, कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट, खाद्य पदार्थ पेटिस बर्गर इत्यादि के साथ-साथ तंबाकू युक्त पदार्थ गुटका सिगरेट की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है। सबसे खास बात तो यह है कि ज्यादातर डेयरी बूथ कोचिंग इलाकों इंद्र विहार, राजीव गांधी नगर, जवाहर नगर, लैंडमार्क सिटी, इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स आदि के साथ शहर के व्यस्ततम चौराहे पर स्थित है जहां पर संचालक धड़ल्ले से दिखाते हुए मादक पदार्थ तंबाकू युक्त गुटको और सिगरेटों की बिक्री कर रहे हैं। बाहर से पढ़ने आने वाले स्टूडेंट और टीनएजर्स ऐसे ही बूथों पर बैठकर गुटका और सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए नजर आ जाते हैं इनमें कई तो नाबालिक होते हैं यहीं से तंबाकू और धूम्रपान का सेवन धीरे-धीरे लत के माध्यम से लोगों में जड़े जमा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है। परंतु अफसोस सरकारी प्रशासन के साथ-साथ  डेयरी प्रशासन भी इन सब को देखकर मुक बैठा हुआ है। या यूं कहें की प्रशासन की मिली भगत से ही तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री शहर में ऐसे स्थान पर धड़ल्ले से हो रही है। आने वाली जनरेशन को बचाने के लिए प्रशासन को एक सख्त कदम तो उठाना पड़ेगा लेकिन यह सब कब होगा देखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button