राजस्थान

विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहर का शुभारंभ, अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सबल बनाने का आह्वान

संजय कुमार चोबीसा

कोटा 18 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहर स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को मल्टीपरपज स्कूल प्रांगण में हुआ। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, सांगोद विधायक हीरालाल नागर, स्थानीय पार्षद गण एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत एवं शिविर का उद्घाटन किया गया। इसमें भारत सरकार से नियुक्त पर्यवेक्षक प्रांजल चन्द्रा,निदेशक नागरिक उड्डयन, जिला कलक्टर एमपी मीना एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने आह्वान किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचें और उनका संबल बनें। उन्होंने कहा कि एक समय भारत को पिछड़ों और गरीबों का देश कहा जाता था लेकिन आज हम भारत का नवनिर्माण अपनी आंखों से देख रहे हैं, गौरव और सम्मान पा रहे हैं। पूरा विश्व हमारी इस तरक्की से आश्चर्यचकित है। अब हमारा लक्ष्य है कि आजादी की शताब्दी पर हम विकसित, सक्षम, आत्मनिर्भर भारत के साथ आगे बढ़ें।

सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य 2047 तक अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सक्षम और मजबूत बनाना है। उन्होंने भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए आह्वान किया कि वंचित वर्ग इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन वंचित लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने में सहयोगी बनें।

इस अवसर पर अतिथियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थी रिजवाना बी को गैस चूल्हा भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्वागत किया। उपस्थित जनों को विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई गई। शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ संबंधित विभागों के काउंटरों पर आमजन को दिया गया। जिला कलक्टर एमपी मीणा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिले में प्रगति एवं कार्य योजना से अवगत कराया। कार्यक्रम में रामबाबू सोनी, नेता खंडेलवाल, पार्षद गण एवं गणमान्यजन, एडीएम प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर ब्रजमोहन बैरवा, नोडल अधिकारी ममता तिवाडी, शहरी कार्यक्रम प्रभारी उपनिदेशक स्थानीय निकाय अनुपमा टेलर, नगर निगम दक्षिण आयुक्त सरिता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ में सुनाई तरक्की की कहानी
कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी सत्र में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी विकास यात्रा बयां की। उन्होंने बताया कि किस तरह संकट की घड़ी में भारत सरकार की योजनाएं उनके लिए संबल बनीं और उन्होंने अपनी आजीविका चलाते हुए न केवल खुद को सक्षम और समर्थ बनाया बल्कि अन्य को भी रोजगार दे रहे हैं।
धरती कहे पुकार के अन्तर्गत भव्य प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में धरती कहे पुकार के अन्तर्गत देश भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां संगीत विद्यालय की ओर से दी गईं। मंच संचालन रेणु श्रीवास्तव ने किया। शिविर में प्रचार वाहन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सफलता की कहानियां प्रदर्शित की गईं।
कोटा उत्तर में आज पहुंचेगी यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा 19 दिसम्बर से कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र में शुरू होगी। जिला नोडल अधिकारी शहरी अनुपमा टेलर ने बताया कि 19 दिसंबर को मध्यान्ह पूर्व थर्मल चौराहा व मध्यान्ह पश्चात त्रिकुटा मंदिर चौराहा प्रचार वाहन पहुंचेगा एवं शिविर लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button