लोकल न्यूज़

रोटरी क्लब पद्मिनी कोटा में प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा सम्पन्न, सेवाकार्यों का लिया जायजा,नए कार्यो लिए किया सजग

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 19 दिसंबर। रोटरी क्लब पद्मिनी कोटा में 3056 के प्रांतपाल निर्मल कुमावत की अधिकारिक यात्रा मंगलवार को सम्पन्न हुई। प्रांतपाल ने क्लब के कार्यों का मौका मुआयना किया,उन्हे देखा,समझा और क्लब के कार्यो की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि महिलाओ का क्लब होते हुए भी पद्मिनी ने हर सेवाकार्यों को बेहरीन ढंग से अंजाम दिया है।

क्लब अध्यक्ष सुषमा बंसल ने बताया कि मंगलवाल प्रात:काल से सेवाकार्य पुरे किए प्रात 9 बजे न्यू मेडिकल कॉलेज में 5 स्टोन बैंच लगावाई। इसके उपान्त प्रांतपाल निर्मल कुमावत ने महात्मा गांधी रा.माध्यमिक विद्यालय श्रीनाथपुरम में वाटर कूलर का उद्घाटन किया। इसके उपरान्त अपना घर में स्थाई प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा के तहत 400 किलों राशन साम्रगी दी गई।

बोर्ड बैठक का आयोजन
सचिव दीप्ति राजावत ने बताया कि बोर्ड में दो सदस्य को पीएचएफ बना गया तथा दो नए सदस्य भावना ठाकुर और मंजेश शर्मा को रोटरी की सदस्यता प्रदान कर रोटरी पिन पहनाया गया। सचिव दीप्ति राजावत ने सभी सदस्यों को जुलाई माह से जारी सेवाकार्यों को डिजिटल प्रजेंटेशन करके बताया। इस अवसर पर स्काउड डाईड की 12 गर्ल्स को यूनिफार्म दी गई और रा.उ.मा.विद्यालय घोड़ेवाला बाबा के बच्चो के लिए 100 स्वेटर भेंट किए गए। राजावत ने बताया कि महिला स्वालम्बन योजना के तहत बालिकाओं को ब्यूटीपार्लर का कोर्स करवाकर उन्हे सर्टिफिकेट भेंट किए। क्बल की ओर से इस कार्य हेतु 11 हजार की धनराशी भेंट की। शशि अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतपाल निर्मल कुमावत ने रोटरी टीच प्रोग्राम व पद्मावत बुकलेट का विमोचन किया। कार्यक्रम के पीडी महिमा चौधरी,रंजना सेठी,उषा गुप्ता,रेणु दीपचंदानी व नीता सिंह गौड़ रही। कार्यक्रम में हंसी की फुवार अपने अंदाज में प्राची देसाई ने दौडाई और सभी सदस्यों के कार्यों को मराड़ी भाषा में आमोद प्रमोद के साथ उच्चारित कर माहौल को खुशनुमाकर दिया। एमओसी मोनिका नुवाल व शशि अग्रवाल रही। पूर्व अध्यक्ष प्रीति आनन्द,नीता माहेश्वरी सहित कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नए सदस्यों बनाए,पुराने सदस्यों को रोके
प्रांतपाल सीए निर्मल कुमावत ने रोटरी पद्मिनी के सदस्यो की सेवाकार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हे नए प्रोजेक्ट लाकर कार्य करने की सीख भी दी। उन्होने कहा कि रोटरी पद्मिनी का नाम किसी स्थाई प्रोजेक्ट के साथ जुड़े कुछ बड़े प्रोजेक्ट लाकर कोटा की जनता की सेवा कि जाए। इस अवसर पर उन्होने फैलोशिप पर बोलते हुए कहा कि हम नए सदस्य बनाने की होड में पुराने सदस्यों को भुल ना जाए,प्राय अध्यक्ष के हटने के साथ कुछ सदस्य भी हट जाते है। हमें सदस्यों के रीटेंशन रेशो पर ध्यान देना होगा । नए सदस्य बनाने से ज्यादा पुराने सदस्यों को क्लब से जोडना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

कोटा के बच्चो के लिए मदद
क्रिएट होप इन द वर्ल्ड प्रोगाम के तहत कोटा के विद्यार्थिओं की मदद की जाएगी। उन्होने कहा कि एंग्जायटी और अकेलपन का शिकार होकर बच्चे अपने जीवन से निराश होकर अपनी जीवन समाप्त कर रहे है ऐसे में विद्यार्थिओं के लिए मोटीवेशनल प्रोग्राम आयोजित किए जाएगे और हॉस्टल व स्कूलों तथा कोचिंग में जाकर उन्हे मेंटर की मदद से सकारात्मक माहौल में जोडकर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। क्लब अध्यक्ष सुषमा बंसल ने बताया कि इस कार्य को जनवरी माह से प्रारंभ किया जाएगा क्लब का प्रयास होगा कि वन—टू—वन बच्चों तक क्लब पहुंचे ओर निराशा के भाव से बच्चो को बाहर निकालें।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button