राजस्थान

भ्रष्टाचार के खिलाफ कोटा में एसीबी की बड़ी मुहिम, आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने की योजना

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 29 दिसम्बर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कल्याणमल ने बताया कि एसीबी कोटा रेंज की समस्त चौकियों द्वारा वर्ष 2023 में भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उनके विरूद्व ट्रेप एवं रिश्वत मांग के 35 व आय से अधिक संपत्ति के 03 कुल 38 प्रकरण दर्ज करवाये गये एवं 03 आकस्मिक चैकिंग की गई। रेंज की समस्त चौकियों द्वारा वर्ष 2023 में प्रकरणों का अनुसंधान कर 39 चालान व 02 एफआर न्यायालय में पेश कर निस्तारण किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरूक अभियान चलाया गया है। भ्रष्टाचार को देखते हुये पीवीआर सिनेमा हॉल कोटा व घरों में स्लाईड्स के माध्यम से लोगों को भ्रष्टाचार रोकने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। राज्य की जीरो करप्शन टोलरेन्स नीति के तहत इसे वर्ष 2024 में और प्रभावी बनाया जावेगा। आगामी आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित किया जायेगा। जिसके तहत विभिन्न कोचिंग संस्थाओं एवं पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में जाकर भ्रष्टाचार के दुष्परिणाम व रोकने बाबत जागरूक किया जायेगा। हाल ही में विजिलेंस सप्ताह में आईआईआईटी कोटा में कार्यक्रम के दौरान छात्रों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया गया। ऐसे कार्यालय जहां आम लोगों की आवाजाही रहती है तथा आमजन का काम दिन-प्रतिदिन पड़ता है उनमें कैम्प आयोजित कर लोगों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक किया जायेगा।

आमजन से अपील है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1064 एवं वाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर 24*7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य करवाने में मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राज्य में राज्य कार्मिकों के अतिरिक्त केंद्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को सक्षम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button