लोकल न्यूज़

राजेश कृष्ण बिरला ‘माहेश्वरी गौरव’ से अलंकृत,  विद्यार्थी जीवन से राष्ट्रीय पदाधिकारी बनने तक अनुभव किए साझा

संजय कुमार चौबीसा

कोटा: 07 नवम्बर । कोटा के समाजसेवी राजेश कृष्ण बिरला को माहेश्वरी समाज व संबद्ध संस्थानों द्वारा ‘माहेश्वरी गौरव’ सम्मान से अलंकृत किया गया।  पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा ने बताया कि राजेश कृष्ण बिरला को अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा उपसभापति पश्चिमांचल,नेशनल बॉडी इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी,नई दिल्ली व चेयरमैन इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी,राजस्थान स्टेट ब्रांच , जयपुर,अध्यक्ष कोटा नागरिक सहकारी बैंक,निदेशक द राजस्थान स्टेट अरबन कॉपरेटिव बैंक फेडरेशन लि.राजस्थान बनने पर समाज की 9 संस्थाओं व पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिरला को फूल मालाओं से लाद दिया गया। सैकड़ों महिलाओं,दुपट्टा और हार पहनाकर बिरला को सम्मानित किया गया। उन्हे समाज की ओर से 21 किलों की माला पहनाई गई। कार्यक्रम का संचालन महेश चंद अजमेरा ने किया व अंत मे आभार समाज उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या ने किया।इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा पर बीकानेर के समाजसेवी डा.पंकज मोहता को सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समाज मंत्री बिट्ठलदास मूंदडा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा,कृष्णगोपाल जाखेटिया,प्रमोद भंडारी,रामचरण धूत,सुरेश काबरा,ओम गट्टानी,प्रीति राठी व सरिता मोहता सहित कई पदाधिकारियो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने जिम्मेदारी निभाई।ईमानदारी व मेहनथ को बनाओ सारथी

राजेश कृष्ण बिरला ने अपने सम्मान समारोह में अपने विद्यार्थी जीवन से छात्र राजनीति के सफर से वर्तमान राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि बनने के क्रम को साझा किया। उन्होने छात्र राजनीति से अपने गुरुओं और सहकारिता के गुण सिखाने वाले वरिष्ट सहकार नेता स्व.पिताश्री श्री कृष्ण बिरला व जीवन में संघर्ष व ईमानदारी के राह दिखाने वाली माता शकुंतला के आदर्शों व सलाह को अपनी प्रेरणा बताया। बिरला ने समाज के सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि समाज के सहयोग व समर्थन से ही वह विभिन्न संस्थाओं पर काबिज हो सके। इस अवसर पर बिरला ने अपने उद्बोधन ईमानदारी व लग्न को अपने जीवन के सारथी बनाने की सलाह देते हुए कहा कि आप किसी भी क्षेत्र व पेशे में कार्यरत हो यदि जीवन में मेहनत व ईमानदारी को सारथी बनाकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त आपका परिणाम बनेगी।

विराट व्यक्ति की मिसाल
विधायक संदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में राजेश कृष्ण बिरला के उदार व मित्रवत व्यवहार कुशलता की प्रशंसा करते हुए अपने जीवन से जुड़ी बाते मंच से साझा की। उन्होने कहा कि उनके मार्गदर्शन व सलाह से हम कार्य करते है और जनता की सेवा करने में सक्षम बन पाते है। संदीप शर्मा ने कहा कि जनसेवा व उदारता राजेश कृष्ण बिरला के व्यक्तित्व के आभूषण है।

समाज की प्रगति
समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा ने कहा कि राजेश कृष्ण बिरला सहकारिता की  मिसाल है। उनके कार्यकाल में समाज ने बहुत प्रगति की है समाज का अत्याधुनिक वातानुकूलित भवन बनकर तैयार है। समाज के श्रीनाथपुरम स्कूल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में करोडो रुपये भवन निर्माण,स्विमिंग पूल,कम्प्यूटराईज कक्षाएं सहित कई विकास कार्य राजेश कृष्ण बिरला के निर्देशन में पूरे किए है। उन्होने कहा कि समाज को एकजुट बनाने व एकता कायम करने में भी बिरला की नेतृत्व क्षमता काबिले तारीफ है बिरला के निर्देशन में समाज ने विकास की नई रीति लिख रही है।

संस्थाओं का विकास
पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद अजमेरा ने कहा कि राजेश कृष्ण बिरला एक कुशल शासक व प्रशासक है। उनके नेतृत्व में कई संस्थाओं की गति व प्रगति प्रशंसनीय है। उन्होने बताया कि 30 लाख की  हितकारी समिति संस्था को प्रगति के पथ पर लाकर वर्तमान  वार्षिक टर्नओवर 795 करोड़ कुल ऋण 41.63 करोड एवं विभिन्न बैंकों में 150.51करोड की राशि विनियोजित है। संस्था ने वर्ष 2022-2023 में 28.19 करोड़ का ऋण वितरण किया है। इसी क्रम मे बिरला  ने कोटा नागरिक सहकारी बैंक को 800 करोड़ से बढ़ाकर 1400 करोड़ तक पहुंची है।  22 जुलाई 2015 को उन्होंने प्रथम बार बैंक का अध्यक्ष भार संभाला था। अपने 8 वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल में उन्होंने बैंक के विकास एवं प्रगति के लिए कई योजनाओं को लागू किया। वर्ष 2015 कार्यभार संभालते समय बैंक का टर्नओवर 889 करोड़ था जिसे उन्होंने 8 वर्ष में 1422.21 करोड़ रुपये तक पहुँचा दिया। इसी क्रम में शेयर कैपिटल को 12.83 से 17.31 करोड़ रुपये तक 8 वर्षों में पहुचाया। 2015 में बैंक जमा 590.99 करोड़ था जिसे 915 करोड़ तक अपने अध्यक्षीय  कार्यकाल में किया।

इन संस्थाओं ने किया सम्मान
श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल दादाबाड़ी कोटा,उपाध्यक्ष रामस्वरूप गग्गड़ व मंत्री सुरेश काबरा,श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया व रामचरण धूत,श्री माहेश्वरी पंचायत रामपुरा कोटा अध्यक्ष वल्लभदास मोहता व मंत्री भगवान लड्डा,श्री माहेश्वरी सेवा संस्थान नया कोटा अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी व दामोदर मूंदडा,माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी कोटा अध्यक्ष मनीष मूंदड़ा व बृजगोपाल भराडिया,माहेश्वरी महिला मंडल कोटा अध्यक्ष प्रीति राठी व मंत्री सरिता मोहता,माहेश्वरी महिला मण्डल कुन्हाडी अध्यक्ष कल्पना लड्डा व अनिता पनवाड़,कोटा नगर माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष अंशुल सांभरिया मंत्री जय लखोटिया, माहेश्वरी नवोदिता मण्डल अध्यक्ष कृतिका संभारिया व मंत्री नव्या लड्ढा सहित संस्थाओं के विभिन्न पदाधिकारियों ने बिरला का स्वागत फूल मालाओ और अपने आदर के साथ किया।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम मे विधायक संदीप शर्मा,पूर्व महापौर महेश विजय,हितकारी सहकारी समिति की अध्यक्ष सूरज बिरला,सभा नम्बर 108 की अध्यक्ष डॉ मीनू बिरला,कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष मंजू बिरला,सकल जैन समाज अध्यक्ष विमल जैन,नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा,रेडक्रॉस सोसायटी कोटा के निदेशक जगदीश जिंदल,महेन्द्र शर्मा,एलबीएस एजुकेशन से कुलदीप माथुर,राकेश जैन,अशोक मीणा,डा. शैलेन्द्र बिरला,आन्नद स्वरूप राठी,ऐश्वर्य जैन,अ.भा.महा.महिला संगठन की निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी,उपाध्यक्ष पश्चिमांचल अ.भा.माहेश्वरी महिला संगठन से मधु बाहेती,नारायण स्वरूप कालानी,विष्णु कुमार साबू सहित शहर व माहेश्वरी समाज के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button