लोकल न्यूज़

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने किया विद्यार्थियों को संवाद के साथ सेल्फ डिफेंस और साइबर क्राइम के लिए जागरूक

संजय कुमार चौबीसा

कोटा : 06 नवम्बर।  पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, शरद चौधरी ने बताया कि साईबर व सेल्फ डिफेन्स टीम सहित दर्रा के पास स्थित कुकडाखुर्द राजकीय विद्यालय का दौरा किया गया। लाईन्स क्लब नोर्थ व कोटा शहर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में कोटा शहर के स्कूलों में चलाये जा रहे साईबर जागरूकता व सेल्फ डिफेन्स प्रोग्राम से दूर-दराज स्थित ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी इन दोनों विषयों से अवगत कराने के लिये इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम में शाला प्रधान श्री शैलेष कुमावत सहित पूरा स्टाफ व कक्षा 8 से कक्षा 12 तक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

उक्त प्रोग्राम में पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढने हेतु प्रेरित किया गया। जीवन में आगे आने वाली कठिनाईयों से कैसे जूझा जाये के बारे में भी जानकारी दी गई। जीवन में क्या करना चाहिये क्या नहीं करना चाहिये जैसी बाते हास्य विनोदपूर्ण माहौल में छात्र-छात्राओं से की गई। साईबर सेल प्रभारी प्रताप सिंह शेखावत सउनि द्वारा साईबर फ्रोड से बचाव, सोशल मिडिया पर बरती जाने वाली सावधानी व बढ रहे मोबाईल एडिक्शन के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई व बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ रहे असर को वैज्ञानिक तरीके से समझाया गया। पुलिस सेल्फ डिफेन्स टीम की सोनिया कमाण्डो व मनभर द्वारा छात्र-छात्राओं के किसी भी आपात स्थिति में फंसने पर उनके खुद का बचाव कैसे किया जाये की जानकारी दी गई। छोटी-छोटी ट्रिक्स द्वारा कैसे हम खुद को बचा सकते हैं ये बताया गया। सब इंस्पेक्टर संतोष चन्द्रावत, निशा यादव महिला कानिस्टेबल द्वारा बच्चों को पुलिस में कैरिअर बनाने व पढाई पर ध्यान केन्द्रीत करने के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लाईन्स क्लब नोर्थ के श्री नितिन भंडारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया व उपहार भेंट किये। इस दौरान विद्यार्थीयों से एक छोटी प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया जिसमें उत्कृष्ठ प्रदेशन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य शैलेश कुमावत व समस्त स्टाफ द्वारा कोटा शहर पुलिस अधीक्षक के इस नवाचार की तारीफ की गई व बताया कि इस विद्यालय में कभी भी इतने बड़े स्तर के अधिकारी ने विजिट नहीं किया व सभी बच्चों ने जब से इस प्रोग्राम के बारे में सुना काफी उत्साहित थे और इस प्रोग्राम से निश्चित ही इन दूर-दराज के बच्चों को बहुत कुछ सिखने को मिला।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button