लोकल न्यूज़

जिले में अब तक 64 प्रत्याशियों ने भरे 90 नामांकन, अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने भरे 57 नामाकंन

संजय कुमार चौबीसा

कोटा 6 नवंबर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों द्वारा 57 नामांकन भरे गए। जिले की 6 विधानसभाओं के लिए अब तक कुल 64 प्रत्याशियों द्वारा 90 नामांकन भरे गये है। नाम निर्देशनों की संवीक्षा 7 नवंबर को होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 9 नवंबर है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीना ने बताया जिले में 187-पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों ने 11 नामाकन भरे गये। उन्होंने बताया कि विधानसभा पीपल्दा से सरोज मीणा, मुकेश कुमार, हयात खान, सत्येन्द्र सिंह, त्रिलोक चंद जैन ने निर्दलीय प्रत्याशी, दिलीप कुमार ने आम आदमी पार्टी, श्याम लाल ने बहुजन समाज पार्टी, चेतन पटेल कोलाना ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस एवं निर्दलीय, प्रेमचंद गोचर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामाकन भरा। उन्होंने बताया कि 188-विधानसभा क्षेत्र सांगोद से 3 प्रत्याशी ने 05 नामाकन भरे। कोटा उत्तर में 06 उम्मीदवारों ने 11, कोटा दक्षिण से 12 उम्मीदवारों ने 15 , लाडपुरा से 05 उम्मीदवारों ने 06 तथा रामगंजमंडी से 04 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र भरे।

उन्होंने बताया कि 188-विधानसभा क्षेत्र सांगोद से कुशलपाल ने निर्दलीय एवं कांग्रेस प्रत्याशी, विजय प्रताप सिंह ने निर्दलीय, भानूप्रताप सिंह ने कांग्रेस, रामावतार वर्मा ने आजाद समाज पार्टी (काशीराम)  से नामाकन दाखिल किया है। 189-विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर से शांति कुमार धारीवाल ने कांग्रेस, मोहम्मद युनूस ने एआईएमआईएम, अमित धारीवाल ने कांग्रेस, परवेज खान निर्दलीय, प्रहलाद गुजंल भारतीय जनता पार्टी, सोहन लाल निर्दलीय, भीमसिंह कुन्तल ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

190- विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण से हबीबुल्ला निर्दलीय, संदीप शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी, हनुमान मीना ने निर्दलीय, मोहम्मद फरीद ने निर्दलीय, कृष्णानंद शर्मा ने बसपा, इरशाद अहमद ने एआईएमआईएम, धनराज शर्मा ने निर्दलीय, पीन्टू पेथोडिया ने निर्दलीय, राखी ने कांग्रेस, ओमप्रकाश शाक्यवाल, हरिकृष्ण तथा आयुषी गौतम ने निर्दलीय जबकि नंदकिशोर शर्मा ने आम आदमी पार्टी से नामांकन भरे।

191-विधानसभा क्षेत्र लाडपुरा से खेमचंद, भवानीसिंह राजावत ने निर्दलीय, उच्छबलाल ने आजाद समाज पार्टी (काशीराम), मोहम्मद रफीक ने निर्दलीय, घनश्याम जोशी ने एमसीपीआई (यू), कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने निर्दलीय के रूप में नामाकंन भरा। विधानसभा रामगंजमंडी से मदन दिलावर ने भारतीय जनता पार्टी, डॉ. भरत कुमार मरमट ने बसपा, महेन्द्र राजोरिया ने कांग्रेस तथा देशराज रंगोथा एवं बबलेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button