लोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 350 प्रतिभागियों ने लिया भाग

संजय कुमार

कोटा 2 जून, भारत विकास परिषद प्रताप शाखा ,कोटा के द्वारा पर्यावरण दिवस के दो दिन पूर्व पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसने 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया । शाखा अध्यक्ष कुलदीप सैनी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाल मन से लेकर प्रत्येक आयु वर्ष के पर्यावरण संरक्षण के विचारों को जानने के लिए और कैसे सभी मिल कर पर्यावरण की रक्षा कर सकते है। कार्यक्रम चार आयु वर्ष में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस के सिंह कुलपति राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय कोटा अध्यक्षता भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने एवम विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय रहे । कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम शर्मा द्वारा प्रतिभागीयो, शाखा सदस्यों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को नुक़सान पहुँचाने वाले व संरक्षण महत्वपूर्ण विचार रंगो के माध्यम से प्रतिभागियों ने उतारे हैं पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक हैं वही बहुत ज़रूरी हैं प्लास्टिक का प्रयोग रोका जाये ।चुंकी प्लास्टिक को नष्ट नहीं किया जा सकता इस कारण वह नदियों, मृदा, आदि में पहुँचकर प्रदूषित करता हैं । मुख्य अतिथि कुलपति एसके सिंह राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वारा सभी को पर्यावरण बचाये जाने की महता को समझाते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण वृक्षों का कम होना मानव के स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता हैं । मनुष्य की अच्छी , बुरी आदते पर्यावरण को प्रभावित करती हैं अतः हमे सबसे ज़्यादा आवश्यकता हैं पर्यावरण संकट के मुद्दे पर बाल मन से आम जानता को जागरूक करे । हम सभी संकल्प करे कि पर्यावरण और प्रकृति के ख़िलाफ़ कोई भी कार्य नहीं करे , बल्कि वृक्ष लगाये तथा जागरूकता फैला कर पर्यावरण को बचाये।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय भारत विकास परिषद चिकित्सालय अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता प्रांतीय कोषाध्यक्ष अरविंद गर्ग, प्रांतीय महिला प्रमुख सुनीता गोयल द्वारा पेड़ लगाने के लिए व उनका संरक्षण करने के लिए सभी प्रतिभागियों व उपस्थित सदस्यों से निवेदन किया गया । कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर प्रियंका सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में अनुपम पवार , राकेश कुमार शर्मा , कविता परिहार रहे ।प्रतियोगिता के परिणाम निम्न रहे ।वर्ग प्रथम 5 to 10 में प्रथम मनित अग्रवाल, द्वितीय प्रियम रंजन ,तृतीयआरोही जैन सांत्वना पुरस्कार विजेता आराध्य गुप्ता, प्रांजल सक्तावत ,विहाना सुराना दितीय वर्ग 11 to 18 में प्रथम रिधम अर्थ द्वितीय भव्य शाकयवाल ,तृतीय परिधि जैन सांत्वना पुरस्कार सोमया जैन, शाइनी अर्थ ,सागर कुमार तृतीय वर्ग 19 to 40 में प्रथम नीलिमा मोदी द्वितीय आकांक्षा कुमारी तृतीय दीपक कुमार गौर सांत्वना पुरस्कार क्षितिज काटे ,नरेश कुमार ,प्रशंसा चतुर्थ वर्ग 40 से ऊपर में प्रथम शैलेंद्र जोशी दितीय मोनिका मित्तल तृतीय नीरज तिवारी रहे । सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । पारिवारिक वानिकी विभाग के कोटा संयोजक भुवनेश मालव द्वारा सभी विजेताओं को पोधें वितरित किए गए।

कार्यक्रम के सहयोगी के रूप में रियल मैथमेटिक्स के राजकुमार विजय व इंद्रा इंटरनेशनल के मोहन सेनी रहे ।कार्यक्रम का संचालन अश्विनी विजय द्वारा किया गया । शाखा द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसने 32 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया । रक्तदान शिविर की ज़िम्मेदारी शाखा सदस्य तुषार सोमानी व संजय लोढ़ा द्वारा सँभाली गई ।

कार्यक्रम में अन्य संस्थाओं के सदस्य राहुल सेठी , सुनीता काबरा, ए के गुप्ता , रजनी गुप्ता , रेणु गुप्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रचारक ओम प्रकाश त्रिपाठी के उपास्थि रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button