लोकल न्यूज़

स्काउट गाइड का सेवा सप्ताह शुरु, पहले दिन दी गुरु सम्मान की सीख

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 23 दिसम्बर। स्काउट गाइड की ओर से स्व. सेठ प्रभुलाल एवं कल्याणी देवी जायसवाल की पुण्यस्मृति में शनिवार को सेवा पखवाड़ा प्रारम्भ हुआ। स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा तथा स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा 6 जनवरी तक आयोजित होगा। पहले दिन आवासन मण्डल विद्यालय में समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। इस दौरान दीपदान, यज्ञ एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की लक्ष्मी शर्मा, आयुषी त्रिपाठी, आयुषी रोहिला थी। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राधेश्याम पारेता थे। अध्यक्षता प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर ममता चौधरी ने की। राधेश्याम पारेता ने कहा कि स्व. सेठ प्रभुलाल पारेता स्वावलंबन की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने गरीबी के जीवन से ऊपर उठकर अपनी पहचान कायम की थी। वक्ताओं ने विद्यार्थी के लक्षण, गुरु सम्मान और संस्कारों की शिक्षा दी। इससे पहले आंवली रोझड़ी गांव में सेवा गतिविधियां की गई।

प्रकाश जायसवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान अस्पताल में फल वितरण, सेवा बस्तियों में साबुन व गर्म वस्त्र वितरण, स्काउट गाइड एवं कब बुलबुल को जूता वितरण, जंगल में मोरों को प्रतिदिन दाना डालने, दीपयज्ञ, विद्यालय सौंदर्यकरण, एक दिवसीय हाइक, दौड़, नियम, गांठे, पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता के साथ जनजागरण की दृष्टि से जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। साथ ही साथ स्काउटिंग के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया होगा। संचालन उमाशंकर शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कृष्णा विजय, मणिराज पांडे, प्रकाश जायसवाल, कार्तिक जायसवाल, ललित सोनी, सुमनलता गुप्ता, सुरेश सोनी समेत कईं लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button