टॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष की चेतावनी – केईडीएल बन्द करे अघोषित बिजली कटौती वरना कार्यकर्ता उतरेंगे सड़कों पर

संजय कुमार

कोटा, 28 मई। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राखी गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज गुमानपुरा कोटा स्थित KEDL बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंच कर लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों का घेराव कर उन्हें अवगत कराया की कोटा में बिजली विभाग से आम जनता कितनी परेशान है उन्हें किन किन समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है।

साथ ही बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित नहीं करने के विरोध में अधिकारियों से वार्ता कर शहर में बिगड़ रही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कंपनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य सहित अन्य अधिकारियों को चेताया।

गौतम ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कोटा शहर में बिजली कटौती से आम जनता त्रस्त हो गयी है। आज तो हम सब कॉंग्रेस परिवारजन आपसे शांति पूर्ण तरीके से बैठ कर वार्ता करने आया है और आपके द्वारा दी गई आश्वस्त दिनाँक 3 जून के अलावा हम आपको एक दिन और दे रहे है अगर 4 जून तक आम जनता को बिजली विभाग की समस्याओं से राहत न मिली तो हम मजबूरन 4 जून के बाद आम जनता के हित मे सड़कों पर उतरेंगे और साथ ही आप और आपके अधिकारियों को अपने कक्षों मे कूलर ए सी कि हवा में नहीं बैठने देंगे।

गौतम ने इसी के साथ उर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा आए हुए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री जी का कहना है की प्रदेश में दिन के समय मे बिजली की परेशानी नहीं होती ,, समस्या रात को 9 बजे बाद आती है…रात में लोग घर लौटते है और बिजली की डिमांड बढ़ जाती है……तो मंत्री जी में आपसे कहना चाहती हूं कि क्या आप भी अपने पूरे दिन की कार्य शैली के बाद घर ही जाते है वेसे ही आम जन भी पूरे दिन कार्य करके थका हारा अपने परिवार के पास घर ही जाएगा

राजस्थान के उर्जा मंत्री जी का ग्रह क्षेत्र भी कोटा है फिर भी भीषण गर्मी में कोटा शहर के हालात गांव से बदतर हो गए हैं जब कोटा शहर के हालात ही गांव से बदतर हैं तो सोचने वाली बात है गांव के हालात कैसे होंगे और यह समस्या पूरे राजस्थान में कैसी होगी, जहां हीट वेव के चलते और भीषण गर्मी से लोगों की जान पर बन आई है इस जानलेवा गर्मी से रोज मौते हो रही है। सरकार बदलने के 6 महीने में ही आमजन त्रस्त हो गए,,, कोटा में बिजली कटौती और निजी बिजली कंपनी की तानाशाही रोकने में सरकार नाकाम हो रही है। चंबल किनारे बसा कोटा शहर जो विद्युत उत्पादन करने के साथ-साथ दूसरे शहरों, प्रदेशों में बिजली भेजता है आज उस कोटा में अघोषित बिजली की कटौती होना, दिन रात में कभी भी बिजली का गुल हो जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कंपनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने कहा कि शहर में शटडाउन सुबह के समय किया जा रहा है जहां भी बिजली कटौती की समस्या आ रही है उसे तुरंत दुरुस्त करने के प्रयास किया जा रहे है।

गौतम के साथ में मुख्य रूप से महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष शालिनी गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी , जयेश श्रृंगी , पार्षद अनुराग गौतम,  कपिल शर्मा, सुमन पेशवानी , गफ्फार हुसैन, इरफान घोसी, सोनू अब्बासी, पूर्व पार्षद दिलीप पाठक, सुभाष सैनिक, जिला कांग्रेस महासचिव मोहन सैनी, दीपक नागर, सचिव रोहित व्यास आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button